
भोपाल। राजधानी में एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल मिलने के बाद हड़कम मच गया है। सूचना के बाद बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वॉड समेत पुलिस टीम स्कूलों में जांच करने पहुंच गई। पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल मिशनरी स्कूल को मिले हैं। हालांकि, अभी तक किसी स्कूल में बम नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर चले वॉटर कैनन; पुलिस ने CM हाउस जाने से रोका, कमलनाथ बोले- कांग्रेस किसी से नहीं डरेगी

स्कूलों में चल रही परीक्षाएं
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि कोलार डीपीएस, ओरिएंटल स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां स्कूलों की जांच और ई-मेल को वेरिफाई कर रही है। बताया जा रहा है ई-मेल एड्रेस रशियन नाम से है। बता दें कि अभी स्कूलों में सीबीएसई के 10वीं व 12वीं की टर्म-टू की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में धमकी भरे ई-मेल के इस प्रकरण से हड़कंप जैसी स्थिति बन गई है।
स्कूल में नहीं मिला बम
भोपाल के सेंट जोसफ स्कूल में बम की सूचना के बाद हबीबगंज पुलिस और बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बैरागढ़ चिचली स्थित डीपीएस स्कूल और सनखेड़ी स्थित सेज स्कूल में भी बम की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला है। पुलिस की टीम स्कूलों को धमकी के मिले ई-मेल की भी जांच में जुट गई है।