
भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी की दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम उमा भारती का एक ओर बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने हुक्का लाउंज पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाइयों का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर सीएम शिवराज की सराहना की है।
ट्वीट कर सराहना की
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा- हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह ने नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ कल से कर ही दिया। उन्होंने जिस तरह से हुक्का बार लाउंज और नशे के अवैध व्यापार को ध्वस्त कर देने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है, वह अभिनंदनीय है।
शराबबंदी को लेकर किए 14 ट्वीट
इससे पूर्व शनिवार को उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर प्रदेश में एक बार फिर अभियान छेड़ने की बात कही। उन्होंने शनिवार रात एक के बाद एक 14 ट्वीट किए और बताया कि वह आगामी नवंबर ने शराबबंदी अभियान को लेकर प्रदेश भ्रमण पर निकलेंगी। उन्होंने शराब के संदर्भ में अस्पष्ट नीति को लेकर अपनी पार्टी भाजपा को भी लपेटा और कहा कि अगले साल मार्च तक शराब की दुकानें और अहाते बंद होने शुरू हो जाएं तो बेहतर है। इस संदर्भ में विधि विभाग को भी ऐसी नीति तैयार करनी चाहिए कि शराब दुकानदारों को कोर्ट से स्टे न मिल पाए।
पूरे देश में शराब के संबंध में कोई निश्चित नीति नहीं
उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा – मोंहि न कछु बांधे कर लाजा। कीन्ह चहौ निज प्रभु कर काजा। मुझे तो लक्ष्य सिद्धि चाहिए थी। मैंने हनुमान जी, वीर शिवाजी तथा क्रांतिकारी चे ग्वेवारा से यही सीखा कि खुद पर नहीं लक्ष्य पर नजर रखो। भाजपा की ही नहीं बल्कि पूरे देश के राजनीतिक दलों की यह समस्या है कि शराब के संबंध में उनकी कोई निश्चित नीति नहीं है। यह पूर्णतः राज्यों का विषय हैं एवं राज्य सरकारें ही अपने तरीके से इस पर नीति बनाती हैं और वह नीति इस पर निर्भर हो जाती है कि शराब माफिया का इस पर कितना शिकंजा है।
नई शराब नीति में मप्र मॉडल स्टेट बने
सरकार का अभियान सफल हो, नई शराब नीति बने एवं मध्यप्रदेश भाजपा एवं भाजपा शासित प्रदेशों के लिए मॉडल स्टेट बने। लोगों की ज़िंदगी नष्ट करके शराब से वसूले गये राजस्व के लालच से मुक्त हो कर राजस्व के नए विकल्प तलाशने में भी मध्यप्रदेश मॉडल स्टेट बन सकता है।
इस अभियान के पीछे मेरी कोई ओछी राजनीतिक आकांक्षा हैं, ऐसे पापपूर्ण दुष्प्रचार का मैं बहुत कठोरता से जवाब दूंगी। मुझे इन बातों की ज़रूरत ही कहा हैं। यहां तो सारी जमीन भी मेरी है एवं आसमान भी मेरा हैं। आप सब मेरे हैं एवं मैं आप सबकी हूं।
ये भी पढ़ें: VIDEO : MP में शराबबंदी को लेकर पदयात्रा पर निकलीं उमा भारती, कर्फ्यू वाली माता और काली मंदिर में की पूजा-अर्चना
मार्च 2023 में दुकाने बंद करना शुरू करें
मार्च 2023 में नई नीति आने तक जागरूकता अभियान के साथ कुछ दुकाने एवं अहाते बंद करना शुरू कर देना चाहिए। मध्यप्रदेश के विधि विभाग की यह ज़िम्मेदारी होनी चाहिये की उन्हें कोर्ट से स्टे ना मिले। माननीय कोर्ट कभी शराबियों के पक्ष में नहीं हो सकता। यह तो हमारे विधि विभाग एवं विधि विशेषज्ञों की खामियां हैं कि उन्हें स्टे मिल जाता है।