क्रिकेटखेल

IPL में आज: दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन का 33वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। प्वाइंट टेबल में दिल्ली की टीम अभी दूसरे नंबर पर है। वहीं बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की तो टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। प्वाइंट टेबल में टीम 8वें स्थान पर है।

हैदराबाद का पलड़ा भारी

आंकड़ों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 19 मैच खेले गए हैं। इसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी है। उसने 19 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली ने 8 मुकाबले जीते हैं। बात की जाए यदि पिछले 6 मैचों की तो इसमें दिल्ली ने 4 में बाजी मारी वहीं हैदराबाद दो में ही जीत दर्ज कर सकी।

यूएई में चार बार हो चुका है आमना-सामना

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों को यूएई में चार बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से हैदराबाद ने तीन और दिल्ली ने एक मैच में जीत हासिल की है। आईपीएल 2020 में दिल्ली और हैदराबाद लीग राउंड के बाद क्वालिफायर-दो में भी भिड़ी थी। इसमें दिल्ली की टीम विजयी रही थी। दोनों के बीच हुए पहले फेज के दौरान हुआ मुकाबला सुपरओवर में पहुंचा था।

हैदराबाद नहीं कर पा रही कमाल

हैदराबाद की टीम की बात करें तो पहले फेज में कप्तानी बदलने को लेकर हुए बवाल ने टीम को बहुत नुकसान पहुंचाया। बीच सीजन में डेविड वॉर्नर से कप्तानी छिनकर केन विलियम्सन को सौंपी गई थी। इसक बाद भी टीम 7 में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है। टीम के लिए फिलहाल बेस्ट प्लइंग-XI चुनना सबसे बड़ी चुनौती है।

दिल्ली का प्रदर्शन शानदार

वहीं बात की जाए दिल्ली की तो नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी के साथ-साथ दिल्ली की बल्लेबाजी भी सधी हुई रही है। दिल्ली ने पांच मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता। अंतिम चार में पहुंचने के लिए टीम को बाकी बचे छह मैचों में से तीन मैच जीतने की जरूरत है। अय्यर के चोटिल होने पर पंत को टीम की कमान सौंपी गई थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्तजे, अवेश खान।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

संबंधित खबरें...

Back to top button