इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

कपड़ा कारोबारी से मांगी 30 लाख की रंगदारी, बेटी और व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी, पुराना ड्राइवर ही निकला आरोपी

इंदौर। राउ थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक कपड़ा कारोबारी के यहां काम कर चुके पूर्व ड्राइवर ने ही धमकी देते हुए व्यापारी से 30 लाख रुपए की फिरौती (रंगदारी) मांग ली। ड्राइवर लगभग 2 साल से इस बिजनेसमैन के साथ काम कर रहा था। व्यापारी ने पिछले दिनों उसे नौकरी से निकाल दिया था और इस ड्राइवर को दिए गए एडवांस के 15 हजार रुपए वापस मांग रहा था। रकम चुकाने के लिए आरोपी ने कारोबारी से ही पैसे हासिल करने का प्लान बनाया। हालांकि ये सफल नहीं हुआ और अब वह सलाखों के पीछे हैं।

बेटी को मारने और व्यापारी को बम से उड़ाने की धमकी

एडिशनल एसीपी रुबीना मीजवानी के मुताबिक, कारोबारी अंकित पाटीदार कपड़े एक्सपोर्ट करने का व्यवसाय करते हैं। उनकी फैक्ट्री में जबलपुर निवासी महेन्द्र लगभग डेढ़ साल पहले ड्राइवर का काम करने के लिए आया। नौकरी छोड़ने से पहले महेंद्र को अंकित ने एडवांस में 15 हजार रुपए दिए थे। वह कई दिनों से पैसे लौटा नहीं रहा था। आखिरकार तकाजे से परेशान महेंद्र ने व्य़ापारी को धमकाकर उससे लाखों रुपए लेने का प्लान बना लिया।

महेंद्र ने व्यापारी को अपनी बहन की मोबाइल सिम का उपयोग कर धमकी भरा मैसेज डाला। इसमें आरोपी ने लिखा कि “15 मिनट में 30 लाख रुपए पहुंचा दो, नहीं तो तुझे बम से उड़ा देंगे और तुम्हारी बेटी को जान से मार देंगे।”… व्यापारी ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी और मोबाइल नंबर की जांच-पड़ताल के बाद महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के सामने कबूला गुनाह

महेंद्र ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि आरोपी अपने बचाव में व्यापारी पर ही आरोप लगा रहा है। महेंद्र ने पुलिस को बताया है कि अंकित ने उसे एडवांस के रूप में 15 हजार रुपए दिए थे, लेकिन अब वह 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसी कारण परेशान और नाराज होकर उसने नौकरी छोड़ी थी। महेंद्र जल्द ही इस रकम को चुकाने के साथ ही नया बिजनेस भी शुरू करना चाहता था, इसलिए उसने प्लानिंग कर अंकित को टेक्स्ट मैसेज कर 30 लाख की रंगदारी मांगी। हालांकि, अब महेंद्र का ये दांव उल्टा पड़ गया है और वह सलाखों के पीछे है। कपड़ा कारोबारी अंकित एक पूर्व पार्षद का भाई है।

ये भी पढ़ें- शाजापुर में सड़क हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी, बच्चों और महिलाओं समेत 12 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button