ताजा खबरराष्ट्रीय

तंबाकू कंपनी ने टर्न ओवर दिखाया 25 करोड़, छापे में मिलीं 100 करोड़ की कारें

कानपुर। कानपुर में आयकर विभाग ने तंबाकू कंपनी पर रेड की है जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं। यह तब है जबकि कंपनी ने अपना टर्नओवर करीब 25 करोड़ बताया है। बंशीधर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड आॅफिस पर छापा 29 फरवरी को शुरू हुआ था जो 1 मार्च को भी जारी रहा। कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। छापे में कंपनी मालिक केके मिश्रा के दिल्ली के आवास से 100 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं। इसमें 60 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी कारें हैं। इनमें रोल्स-रॉयस फैंटम कार, लैंबोर्गिनी, फेरारी शामिल हैं। साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी मिली है।

कई शहरों में बेनामी संपत्तियां मिलीं

छापे के बाद जांच में 150 करोड़ का कारोबार सामने आया है। बोगस कंपनी बनाकर और फर्जी पेमेंट्स के माध्यम से टैक्स चोरी का खेल किया जा रहा था। इस छापे में सामने आया है कि जैसे कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने टैक्स चोरी की थी उसी पैटर्न पर टैक्स चोरी की जा है। छापे में कानपुर, दिल्ली, मुंबई में बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही 5 करोड़ कैश भी मिला है।

संबंधित खबरें...

Back to top button