ताजा खबरराष्ट्रीय

Bengaluru Blast Update : टोपी, मास्क और हाथ में IED भरा बैग… बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी का चेहरा आया सामने; CCTV में हुआ कैद, AI की मदद से की जाएगी पहचान

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। आरोपी CCTV कैमरे में कैद हुआ है, लेकिन उसका चेहरा क्लियर नहीं है। पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से आरोपी की पहचान करेगी। वहीं कर्नाटक के डिप्टी CM डी शिवकुमार के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। CCTV में कैप्चर उसके चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है। इससे उसे ट्रैक किया जाएगा।

CCTV में कैद हुआ आरोपी

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) को धमाका हुआ। कैफे में रखे गए विस्फोटकों से भरे बैग के जरिए धमाके को अंजाम दिया गया। ब्लास्ट के एक दिन बाद शनिवार (2 मार्च) को बैग रखने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। CCTV फुटेज आरोपी के बस स्टॉप से कैफे तक आने का है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स टोपी, मास्क और हाथ में आईईडी से भरा बैग लेकर कैफे में दाखिल होता है और फिर उसे वहां रखकर चला जाता है। सामने आए सीसीटीवी में ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध चेहरे को मास्क से ढके हुए नजर आ रहा है। उसने चश्मा लगाया हुआ है और सिर पर टोपी पहनी हुई है।

पहले सिलेंडर में विस्फोट की थी आशंका

रामेश्वरम कैफे में ये धमाका शुक्रवार (1 फरवरी) को दोपहर 12.50 बजे से 1 बजे के बीच हुआ। ब्लास्ट की वजह से कैफे में मौजूद 9 लोग घायल हो गए। घटना के बाद सबसे पहले फायर ब्रिगेड और व्हाइट फील्ड पुलिस ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। जिसके बाद भाजपा ने बम ब्लास्ट की आशंका जताई। वहीं शाम साढ़े 5 बजे खुद CM सिद्धारमैया ने बताया- यह एक लो इंटेंसिटी का IED ब्लास्ट था। एक शख्स कैफे में बैग छोड़कर गया, जिसके बाद विस्फोट हुआ।

ये कैफे के बाहर आरोपी की तस्वीर है, इसमें वह पेड़ के पीछे छिपा दिखाई दे रहा है।

कर्नाटक सीएम ने बुलाई बैठक

रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के बाद कर्नाटक के सरकारी अमलों में अफरा-तफरी का माहौल है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया शनिवार को दोपहर 1 बजे गृह विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार शाम रामेश्वरम कैफे में विस्फोट स्थल का दौरा किया। डीके शिवकुमार ने कहा कि इस धमाके के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, ‘आरोपी की उम्र करीब 28 साल से 30 साल के बीच है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह कैफे में आया और काउंटर से कूपन लिया। उसने रवा इडली का ऑर्डर दिया, लेकिन खाया नहीं। जिस बैग में बम था, उसे रखकर बाहर चला गया।’

राज्यपाल ने घायलों से की मुलाकात

राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शुक्रवार रात वैदेही अस्पताल और ब्रुकफील्ड मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचकर बेंगलुरु बम विस्फोट के पीड़ितों से मुलाकात की। इस ब्लास्ट में 9 लोग घायल हुए। धमाके की चपेट में आई स्वर्णम्बा (49) नाम की महिला 40% जल गई है। अन्य घायलों में कैफे स्टाफ फारूक (19), अमेजन कंपनी का कर्मचारी दीपांशु (23), मोहन (41), नागश्री (35), मोमी (30), बलराम कृष्णन (31), नव्या (5), श्रीनिवास (67) शामिल हैं। पुलिस को कैफे के पास से टाइमर, बैटरी, जला हुआ बैग, IED सर्किट और कुछ आईडी कार्ड मिले हैं। राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि धमाका कैफे के सीटिंग एरिया में हुआ था।

बेंगलुरु ब्लास्ट में UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। बेंगलुरु पुलिस, सेंट्रल क्राइम ब्रांच, NIA और NSG की टीमें ब्लास्ट की जांच कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- तंबाकू कंपनी ने टर्न ओवर दिखाया 25 करोड़, छापे में मिलीं 100 करोड़ की कारें

संबंधित खबरें...

Back to top button