ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

पान मसाला का ऐड करना पड़ा भारी : शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के जाने-माने स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों विवादों में बने हुए हैं। तीनों एक्टर्स पान मसाला के ऐड में साथ नजर आए थे। जिसकी वजह से तीनों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। लेकिन इन सब के बीच अब कोर्ट ने पान मसाला ऐड को लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।

तीनों एक्टर्स के खिलाफ नोटिस जारी

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख, अक्षय और अजय का पान मसाला ऐड करने का मामला एक बार फिर से चर्चा में है। हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ की अवमानना याचिका (contempt petition) पर केंद्र सरकार ने सूचित किया कि पान मसाला के ऐड के मामले में तीनों एक्टर्स को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

लोग हो रहे हैं भ्रमित- याचिकाकर्ता

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने की है। उनका कहना है कि, पान मसाला का प्रचार कर रहे एक्टर शाहरुख, अक्षय और अजय देवगन तीनों ही पदम सम्मान से सम्मानित हैं। उनका ये कदम युवाओं के लिए सही नहीं है। सितारों के ऐसा करने से लोग भ्रमित हो रहे हैं। बता दें कि बीते अगस्त 2023 को हाई कोर्ट ने कैबिनेट सेक्रेटरी, चीफ कमिश्नर और उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (consumer protection authority) को याचिका पर जवाब नहीं देने पर अवमानना का नोटिस जारी किया था।

तीनों एक्टर्स को कारण बताओ नोटिस जारी

याचिकाकर्ता ने कहा कि, 22 अक्टूबर को सरकार को रिपोर्ट दी गई थी। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी को नोटिस जारी किया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल, एसबी पांडे ने बताया कि केंद्र ने पहले ही अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

यह याचिका तुरंत खारिज कर दी जाए- केंद्र सरकार के वकील

इस मामले में केंद्र सरकार के वकील का कहना है कि, मामले पर उच्चतम न्यायालय (Supreme court) पहले से ही सुनवाई कर रहा है, इसलिए यह याचिका तुरंत खारिज कर दी जाए। बता दें कि हाई कोर्ट में यह याचिका सितंबर 2022 दाखिल की गई थी।

अगली सुनवाई 9 मई 2024

इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 9 मई 2024 तय की गई है। यह आदेश जस्टिस राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने एक अवमानना याचिका पर पारित किया। जस्टिस राजेश सिंह चौहान की पीठ ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह पेटिशनर के रिपोर्ट पर निर्णय लें।

अमिताभ बच्चन ने भेजा कानूनी नोटिस

अदालत को केंद्र सरकारा द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि, एक्टर अमिताभ बच्चन ने करार रद्द (contract canceled) करने के बाद भी उन्हें विज्ञापन में दिखाने पर गुटखा कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा है।

ऐड को लेकर पहले भी हो चुके हैं केस दर्ज

गुटखा और पान मसाला जैसी चीजों को प्रमोट करने के कारण पहले भी 4 बॉलीवुड स्टार्स की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। यह मामला 20 मई 2022 को सामने आया था। जिनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह के नाम शामिल थे। पान मसाला और गुटखा को प्रमोट करने के सिलसिले में बिहार की एक कोर्ट में केस दर्ज किया गया था।

(इनपुट- सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- मालाबार के ऐड में करीना कपूर को देखकर भड़के यूजर्स! Twitter पर ट्रेंड हो रहा #Boycott_MalabarGold 

संबंधित खबरें...

Back to top button