भोपालमध्य प्रदेश

उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थिति में बाघिन की मौत, वन अमला जांच में जुटा

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघिन का शव मिला है। गश्ती दल को रविवार देर रात जंगल के घोड़ा डेमन नामक स्थान पर बाघिन मृत अवस्था में मिली। बाघिन की उम्र 11 साल बताई जा रही है।

फोरेंसिक जांच में पता चलेगा मौत का कारण

घटना की जानकारी मिलते ही पार्क के उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे। हालांकि, रात ज्यादा और अंधेरा होने के कारण जांच एवं अग्रिम कार्रवाई रविवार को नहीं हो सकी। सोमवार सुबह से जांच शुरू की गई है। एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया है कि वन्य जीव चिकित्सक एनटीसीए सदस्य और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बाघिन का पीएम कराया जाएगा।

घटना स्थल की फोरेंसिक जांच के बाद ही बाघिन की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। संभवतः वह बीमार थी और उम्र ज्यादा होने के कारण उसकी मौत हुई है। बाघिन के शरीर पर चोट के कोई निशान मिलने की भी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

हलचल नहीं होने पर पहुंचा गश्ती दल

पार्क प्रबंधन के मुताबिक, रविवार की शाम को बाघिन जीवित अवस्था में देखी गई थी। इस दौरान बाघिन कुछ सुस्त नजर आ रही थी। गश्ती दल ने इस बाघिन को एक जगह से उठकर दूसरी जगह जाते हुए देखा था। लेकिन, यह बाघिन ज्यादा दूर नहीं गई और कुछ दूर जाने के बाद यह उसी स्थान पर बैठ गई। गश्ती दल ने काफी देर तक बाघिन पर नजर जमाए रखी, लेकिन यह बाघिन अपने स्थल से उठती हुई नजर नहीं आई। गश्ती दल ने करीब जाकर देखा तो बाघिन मृत पाई गई। बाघिन की मौत की सूचना गश्ती दल ने अधिकारियों को दी और उसके बाद अधिकारी सक्रिय हो गए।

ये भी पढ़ें: 15 महीने के मासूम पर बाघ ने किया हमला, बच्चे को बचाने भिड़ गई निहत्थी मां; दोनों गंभीर रूप से घायल

एनटीसीए को भेजी बाघिन की जानकारी

पार्क प्रबंधन ने बाघिन की मौत की जानकारी एनटीसीए को भेज दी है। जंगल में किसी भी बाघ या बाघिन की मौत के बाद इसकी सूचना एनटीसीए को भेजी जाती है। यदि एनटीसीए को आवश्यक लगता है तो उसका एक प्रतिनिधिमंडल घटना की जांच के लिए जंगल भी आता है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button