
भोपाल। सीबीआई से बर्खास्त इंस्पेक्टर राहुल राज द्वारा पहले जिन प्रकरणों में तहकीकात की गई थी उन सभी मामलों की फाइलें फिर से खुलेंगी। वह कई चर्चित मामलों में जांच अधिकारी रह चुका है। दिल्ली सीबीआई ने छानबीन भी तेज कर दी है कि नर्सिंग घोटाले में अड़ीबाजी और वसूली में सक्रिय रहे मास्टर माइंड राहुल राज के साथ विभाग के कौन-कौन लोग राजदार थे।
नर्सिंग कॉलेजों को सूटेबिलिटी रिपोर्ट और क्लीन चिट बांटने के नाम पर हुए लेनदेन की अलग से छानबीन की जाएगी। मामले में कुछ और विभागीय लोगों से पूछताछ चल रही है। इस मामले की छानबीन के लिए सीबीआई मुख्यालय नया जांच दल भी गठित कर सकता है। सीबीआई ने दूसरे सीबीआई इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है।
अब तक इस्पेक्टर राहुल, सचिन जैन, सुमा रत्नाम भास्करन, प्रिंसिपल ए मलय, अनिल भास्करन, रवि भदौरिया इंदौर, प्रीति तिलकवार, वेद प्रकाश शर्मा, तनवीर खान, ओम गिरी गोस्वामी, जुगल किशोर शर्मा, राधारमण शर्मा, जुगल किशोर का भाई और सुशील मजोकर सीबीआई निरीक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं।