इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : विधायक दिलीप गुर्जर ने मुख्यमंत्री पर लगाया गुमराह करने का आरोप, कांग्रेस की सरकार बनते ही 15 दिनों में बनेगा नागदा जिला

उज्जैन। नागदा विधायक दिलीप गुर्जर ने नागदा को जिला बनाने के मामले में मुख्यमंत्री पर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 15 दिनों में नागदा को जिला बना दिया जाएगा।

पहले भी जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं : गुर्जर

नागदा के कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर ने शुक्रवार शाम को उज्जैन में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नागदा को जिला बनाने की घोषणा वर्ष 2013 और 2018 में पहले भी कर चुके हैं। कल मुख्यमंत्री ने नागदा दौरे के दौरान तीसरी बार नागदा को जिला बनने की घोषणा करते हुए कहा था कि जो तहसील नागदा में शामिल होना चाहती है उसे ही शामिल किया जाएगा।

कलेक्टर को दिया प्रस्ताव

विधायक गुर्जर ने बताया कि आज आलोट विधायक मनोज चावला और मैंने कलेक्टर से मिलकर आलोट और ताल तहसील को मिलाकर नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव पेश कर दिया है। आपने बताया कि यदि मुख्यमंत्री की नागदा को जिला बनाने की मंशा होगी तो वह समय सीमा में दावे आपत्ति बुलाकर गजट नोटिफिकेशन करवा लेंगे अन्यथा नहीं।

कांग्रेस सरकार में 15 दिनों में जिला बनाने का दावा

विधायक गुर्जर दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 15 दिनों में नागदा को जिला बना दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में आलोट के विधायक मनोज चावला और घटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल मालवीय भी मौजूद थे।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें – उज्जैन : पुलिस द्वारा छेड़छाड़ की FIR दर्ज न होने से नाराज साध्वी का अल्टीमेट, 24 घंटे के भीतर दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट तो करूंगी CM हाउस के सामने आत्मदाह

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button