जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने रीवा से लाड़ली बहनों के खातों में डाली तीसरी किस्त; कहा- रक्षाबंधन से पहले आपको कुछ उपहार देने का सोचूंगा

रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को रीवा में राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। यहां से सीएम शिवराज ने पात्र महिलाओं के खाते में ‘लाड़ली बहना योजना’ की तीसरी किस्त की राशि सिंगल क्लिक से जमा कर दी है। सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 1 हजार 209 करोड़ रुपए की राशि जमा की है। सीएम ने कहा- 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। इससे पहले 27 अगस्त को आपका भाई आपको फिर कुछ न कुछ उपहार देने का सोचेगा।

बेटी को वरदान बनाया : सीएम

सीएम ने कहा-पहले बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता था, तब मेरे मन में विचार आया कि बेटी को वरदान बनाना है। मैंने संकल्प लिया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर अगर बेटी पैदा होगी तो लखपति बनकर पैदा होगी, इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। बेटा-बेटियों… तुम कभी अपने आप को कमजोर मत समझना, स्वंय को पहचानो। दुनिया में हर काम तुम कर सकते हो, ये आत्मविश्वास सदैव मन में रखना। तुम्हें मध्य प्रदेश के विकास में सहभागिता करके नया इतिहास रचना है।

सड़कों पर जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला : सीएम

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज रीवा की सड़कों पर जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला। यह पाकर मैं अभिभूत हूं। मेरी बहनों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी राखी के धागे की कसम आपका मान, सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा। बहनों… ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है, पैसा पास होता है तो सम्मान बढ़ जाता है। अभी भाजपा सरकार 1 हजार हर महीना दे रही है, लेकिन चिंता मत करना इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर हम 3 हजार तक ले जाएंगे।

पहले बहनों को चुनाव लड़ने ही नहीं देते थे : सीएम

विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों में विंध्य को कभी न्याय नहीं मिला। हमारी सरकार ने यहां के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। मैं जब मुख्यमंत्री नहीं था, तब बहनों को चुनाव लड़ने ही नहीं देते थे। हमने आधी सीटों पर बहनों को चुनाव लड़ने का कानून बनाया। हमने चुनाव में बहन-बेटियों के लिए 50% सीटें आरक्षित कर दीं, अब बेटियां चुनाव जीतकर गांवों और शहरों की सरकार चला रही हैं। महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने पर रजिस्ट्री शुल्क 1% करके हमने बहनों को भी संपत्ति का मालिक बनवा दिया।

मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें

विकास कार्य के तहत 10,94 करोड़ रुपए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीवा के रहट में 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। 4,26 करोड़ रुपए से शासकीय माधव सदाशिव राव गोलवलकर डिग्री कॉलेज में 6 व्याख्यान कक्ष निर्माण का शिलान्यास। रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी सीट्स बढ़ाने के लिए 35,45 करोड़ रुपए की लागत से बालक एवं बालिका छात्रावास बनेगा।

हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण

बता दें कि लक्ष्मी स्वसहायता समूह की मनीषा साकेत और समूह की सदस्यों को लिफ्ट मिक्सर मशीन व सेटिरिग व्यवसाय के लिए 5,56 लाख रुपए के हितलाभ, उद्यम कांति योजना के तहत मंजू पांडेय को 9 लाख रुपए के ट्रेडर्स वक्स एवं पीएम स्वनिधि तृतीय चरण ऋण में पूजा गुप्ता को पूजन सामग्री व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपए के हितलाभ का किया।

सीएम शिवराज ने किया जनदर्शन मेगा रोड शो।

CM ने किया रोड शो

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज चौराहा से शिल्पी प्लजा तक डेढ़ किलोमीटर का जनदर्शन मेगा रोड शो किया। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह रहा। जनदर्शन के दौरान अस्पताल चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों पर पुष्प वर्षा की।

10 तारीख मतलब लाड़ली बहना दिवस : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि मेरी लाड़ली बहनों फिर 10 तारीख आ रही है… 10 तारीख मतलब लाड़ली बहना दिवस, 10 तारीख मतलब महिला सशक्तिकरण दिवस, 10 तारीख मतलब बहनों की जिंदगी में बदलाव का दिवस…। इस बार 10 अगस्त को मैं रीवा से आपके खातों में 1-1 हजार रुपए डालूंगा। रीवा का कार्यक्रम 1 बजे प्रारंभ होगा और 2 बजे मैं अपनी बहनों से बात करूंगा। मेरी आप सभी से अपील है कि अपने-अपने गांव, शहर और वार्ड में अपने भाई को सुनने इस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन का गिफ्ट : CM शिवराज का लाड़ली बहनों को तोहफा, कल रीवा से जारी होगी तीसरी किस्त

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button