
राजस्थान। राजस्थान के सीकर जिले में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खंडेला-पलसाना मार्ग पर खंडेला इलाके में तीन वाहनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, माजी साहब की ढाणी के पास हादसा हुआ है। यहां पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, इसके बाद दोनों वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बाइक सवार एक व्यक्ति (खंडेला के सुंदरपुरा निवासी) और पिकअप सवार 8 लोग (चौमूं के सामोद निवासी) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Kerala : छात्रों से भरी बस खाई में गिरी, एक की मौत; 40 घायल
सांसद सुमेधानंद सरस्वती अस्पताल पहुंचे
हादसे की सूचना मिलने के बाद सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का हाल जाना।

मृतकों की नहीं हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।