जबलपुरमध्य प्रदेश

लाखों खर्च फिर भी आरडीवीवी में नहीं रुक रही चोरी, एकेडमिक काॅलेज से तीन एसी हुए गायब

जबलपुर. रानी दुर्गावती विवि कैंपस स्थित एकेडमिक स्टाॅफ काॅलेज से तीन एसी गायब होने की घटना सामने आई है। इस बात का खुलासा एएससी द्वारा विवि प्रबंधन को भेजी गई नोटशीट में हुआ। जिसके बाद विवि प्रशासन इस मामले में किसी तरह का कोई एक्शन लेता दिखाई नहीं दे रहा है। मामले की जानकारी जैसे ही विवि कर्मचारी संघ के पास पहुंची, वैसे ही उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की मांग करने लगे। एएससी ने अपनी नोटशीट में बताया कि विवि के 6,7 व 27 सितंबर को अलग-अलग कक्षों में लगे एसी गायब हो गए है।

लाखों खर्च फिर भी हो रहे कीमती समान चोरी

आरडीयू की सुरक्षा के लिए हर महीने लाखों रुपए खर्च किए जाते है। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रबंधन ने सभी कैंपस मं सीसीटीवी कैमरे लगवा गए हैं। लेकिन इसके बाद भी विवि से कीमती समान की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दूसरी ओर प्रबंधन चोरी की घटना की जानकारी न तो पुलिस को दी जाती है और न ही प्रबंधन कोई एक्शन लेता है। इससे पहले भी देवेंद्र छात्रावास के बंद भवन के अंदर से बड़ी संख्या में पंखे चोरी हो चुके हैं।

परिसर से तीन एसी चोरी होने की जानकारी मिली है। अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज कराया जाएगा।
प्रो. कपिल देव मिश्र, कुलपति, आरडीयू

संबंधित खबरें...

Back to top button