कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Alert: बीते 24 घंटों में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा, दिल्ली में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,451 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 40 लोगों की मौत हो गई, वहीं अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20,635 हो गई है। कोरोना से महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल 5.24 लाख लोगों की मौत हुई है।

देश में रिकवरी रेट 98.74%

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के कुल संक्रमण में एक्टिव केस का हिस्सा 0.05% है। देश में रिकवरी रेट 98.74% है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.78% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79% है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में वैक्सीन के 193.53 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। राज्यों के पास अभी 18.47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक बचा हुआ है। 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को टीके के 3.04 करोड़ डोज पहली खुराक के रूप में लगा दी गई है।

दिल्ली में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1407 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.72% हो गया है। दिल्ली के बाद हरियाणा में 473, केरल में 381 और महाराष्ट्र में 253 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में एक की मौत भी हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 264, राजस्थान में 59 और मध्यप्रदेश में 27 नए केस दर्ज किए गए। कोरोना से उत्तर प्रदेश में 1 मौत हुई है जबकि हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- Alert! क्या दिमाग को वक्त से पहले बूढ़ा बना रहा कोरोना? नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

भारत को WHO की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं

यूनियन हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि 3 दिन के स्वास्थ्य शिविर के दौरान हमने एक प्रस्ताव पारित किया कि हम WHO की कोविड से होने वाली मौत के अनुमान पर भरोसा नहीं करते हैं। दरअसल, कोरोना की वजह से हुई मौतों को लेकर WHO ने एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसके मुताबिक, भारत में कोरोना की वजह से 47 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

वहीं भारत के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या पांच लाख से कुछ ज्यादा है। ऐसे में भारत सरकार ने WHO की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराई थी। भारत सरकार का कहना है कि, हम 1969 से जन्म और मौत को कानूनी रूप से रजिस्टर कर रहे हैं।

कोरोना वायरस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button