राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : अखनूर सेक्टर में सिलेंडर बम बरामद, सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध सिलेंडर बम बरामद किया है। सूचना मिलते ही सेना के जवान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बम स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने संदिग्ध सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया है।

अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध सिलेंडर बम मिला

सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने कुछ देर के लिए सड़क को बंद कर दिया है। इसके साथ ही लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई। वहीं, आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल ये सिलेंडर यहां कैसे पहुंचा, सुरक्षाबलों और पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : ग्रामीणों ने लश्कर के दो आतंकियों को बंदी बनाया, DGP और उपराज्यपाल ने की इनाम की घोषणा

पुलवामा में मिला था पटाखों से भरा सिलेंडर

इससे पहले पिछले मंगलवार को पुलवामा में पुलिस ने पटाखों से भरा 5 किलोग्राम का एक सिलेंडर बरामद किया था। जिसे आतंकवादियों ने चौधरीबाग रोड पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। जिसे भी समय रहते बम स्क्वायड ने डिफ्यूज कर दिया था।

ये भी पढ़ें- मशहूर पंजाबी सिंगर Daler Mehndi गिरफ्तार, मानव तस्करी मामले में 2 साल की सजा

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button