मध्य प्रदेश

बैतूल में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, हादसे में 5 लोगों की मौत; सीएम ने शोक व्यक्त किया

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे-59 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

कहां हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कार सवार परिवार हरदा के टेमागांव से शादी समारोह से लौट रहा था। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। चिचोली थाना अंतर्गत जोगली शुगर मिल के पास ये हादसा हुआ है। बता दें कि कार में 6 लोग सवार थे।

बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे-59 पर हुआ हादसा।

5 की मौत, एक की हालत गंभीर

इस हादसे में गोरेगांव झल्लार में रहने वाले 38 वर्षीय राजकुमार चढोकार, उनकी पत्नी 35 वर्षीय शोभा, इंदौर निवासी 45 वर्षीय अनिल श्रीराम और उनके 23 वर्षीय बेटे निशांतु अनिल की मौत हो गई। वहीं हेमलता ने भोपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दीपा बलवंत की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।

घटना पर CM ने जताया दुख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को ये शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button