
अमृतसर। पंजाब के गुरदासपुर जिले से बीजेपी सांसद सनी देओल ने 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। फिल्म गदर-2 के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद सनी देओल बतौर एक्टर ही काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था वो सारे काम मैं बतौर अभिनेता रहते हुए भी कर सकता हूं।
अभिनेता बने रहना ही मेरा चुनाव : सनी
बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल ने कहा कि, आप कोई भी एक काम कर सकते हैं। एक साथ कई सारे काम करना असंभव है। अभिनेता बने रहना ही मेरा चुनाव है। एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं। लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं और उसे पूरा न कर पाऊं, तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है।
सनी देओल की बतौर सांसद लोकसभा में सिर्फ 19 फीसदी ही उपस्थिति है। सनी ने कहा कि, मैं संसद जाता हूं, तो मुझे लगता है यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं, सभी पार्टियों के नेता बैठे हैं, लेकिन वे कैसा व्यवहार करते हैं। हम दूसरों को बोलते हैं कि वे ऐसा बिहेव न करें। जब मैं ये देखता हूं तो लगता है कि मैं ऐसा नहीं हूं, इससे बेहतर तो है कि मैं कहीं और ही चला जाऊं। मेरा चुनाव एक्टर के तौर पर ही रहेगा।
सनी ने कहा- राजनीति नहीं कर सकता
सनी देओल ने कहा कि, राजनीति उनके परिवार को सूट नहीं करती है। अगर 2024 में भाजपा चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वह मना करेंगे। सनी ने कहा कि, वह राजनीति नहीं कर सकते और न करना चाहते हैं।
सनी देओल ने साल 2019 में अपने राजनीतिक सफर शुरू किया था। उन्होंने आम चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाई। गुरदासपुर की जनता ने 84 हजार वोट से अधिक के अंतर से उन्हें जिताया और लोकसभा भेजा।
जबरदस्त कमाई कर रही गदर-2
बॉक्स ऑफिस पर तूफानी स्पीड से कमाई कर रही फिल्म इस ने सिर्फ 8 ही दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं शनिवार के कलेक्शन के बाद 9 दिन में फिल्म की कुल कमाई 335 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। जल्द ही ‘गदर 2’ सनी के खाते में 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनकर दर्ज होगी। ‘गदर 2’ जिस तरह कमाई कर रही है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म ‘पठान’ को भी टक्कर दे सकती है।