ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नहीं थम रहा राजधानी में रफ्तार का कहर, राजभवन के पास तेज रफ्तार फीडर बस ने ले ली पुलिसकर्मी की जान

भोपाल। राजधानी में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। ताजा मामला मंगलवार को राजभवन के सामने हुआ, जहां तेज गति से आ रही फीडर बस ने बाइक सवार एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तत्काल ही मौके पर पहुंचकर भाग रहे आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर बस को जब्त कर लिया।

थाने से महज 50 मीटर दूर हादसा

जिस जगह यह हादसा हुआ वह अरेरा हिल्स थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है। इसके साथ ही जिस जगह हादसा हुआ, वहां राजभवन जैसा वीआईपी एरिया होने के कारण लगातार पुलिस की चैकिंग चलती है। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह के मुताबिक 50 साल के सुरेंद्र सिंह बिस्ट 25वीं बटालियन की पुलिस लाइन में रहते थे और पुलिस कमिश्नर कार्यालय में क्लर्क थे। मंगलवार को वे अपनी मोटर सायकिल से आफिस जा रहे थे, तभी  राजभवन के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुरेंद्र सिंह बाइक समेत सड़क पर गिर गए और बस का पहिया उनकी कमर से गुजर गया। उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए सामने ही स्थित अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे। टीआई सिंह ने मुताबिक सुरेंद्र मूलत: गढ़वाल के रहने वाले थे और उनके परिवार में केवल उनकी पत्नी ही हैं। पुलिस में उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।

हादसे पर आला अफसरो ने जताया दुख

पुलिस ने तत्काल इस केस में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जिस बस से हादसा हुआ वह कटियार ट्रैवल्स की है और भोपाल-मंडीदीप-औबेदुल्लागंज के बीच संचालित होती है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने बाइक को टक्कर मारी थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा समेत आला अफसरों ने उनके निधन पर दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें – विदिशा : नहीं बची बोरवेल में गिरी बच्ची, एंबुलेंस से लेकर भागे अस्पताल लेकिन तोड़ चुकी थी दम, 8 घंटे चला रेस्क्यू रहा विफल 

संबंधित खबरें...

Back to top button