जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कर्नाटक के सियासी नाटक का एमपी में असर, पवनपुत्र की शरण में जाएंगे बजरंगी, कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए करेंगे हनुमान चालीसा के 11 हजार पाठ, कांग्रेसी भी पढ़ेंगे सुंदर कांड

भोपाल। कर्नाटक के सियासी रण से एमपी भी अछूता नहीं है। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने की सुर्खियों के बाद से भाजपाई और कांग्रेसी आपस में उलझे हुए हैं। इधर, बजरंग दल ने भी कांग्रेस के खिलाफ विरोध जताने की तैयारी की है। मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं की सद्बुद्दि के लिए हनुमान जी के दरबार में पहुंचेंगे। बजरंग दल ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए भोपाल के टीटी नगर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह 10.30 बजे हनुमान चालीसा के 11 हजार पाठ करने का कार्यक्रम रखा है। इधर, कांग्रेसी भी कल सुंदरकांड करते नजर आएंगे।

पुलिस चौकस, जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में हो चुकी है तोड़फोड़

विगत दिनों जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां के जिला कांग्रेस कार्यालय पर हमला बोल दिया था। इस दौरान बजरंगियों ने कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में जमकर तोड़-फोड़ भी कर दी थी। इस वाकये से भोपाल की पुलिस ने सबक ले लिया है। भोपाल में बजरंग दल के इस आयोजन को देखते हुए टीटी नगर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। बजरंग दल कर्नाटक चुनाव में उनकी तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से किए जाने से नाराज हैं।

कांग्रेस सुंदरकांड से देगी जवाब

कांग्रेस 9 मई से प्रदेश में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने की शुरूआत करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार दोपहर 12:00 बजे छिंदवाड़ा के परासिया से इसका आगाज करने वाले हैं। कांग्रेस इसके जरिए सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रूपए प्रतिमाह और 500 रूपए में सिलेंडर देने का वादा कर रही है। इस कार्यक्रम की शुरूआत “सुंदरकांड” से होगी। माना जा रहा है कि हाल ही में कांग्रेस को जिस प्रकार से बजरंग दल के मुद्दे पर घेरा गया है, उसे देखते हुए पार्टी अपने कार्यक्रमों की शुरूआत अब हनुमान और राम का नाम लेकर कर रही है। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश भर के हनुमान मंदिरो में बजरंग दल की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ और अन्य  कार्यक्रम कर चुकी है।

ये भी पढ़ें – अपने गुनाह छिपाने के लिए कर दी थी बेकसूर की हत्या, “अमन” के हत्यारे “रजत” को मिली सजा-ए-मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button