ताजा खबरभोपाल

नीतीश भारद्वाज बोले- बच्चों से मिलने की इच्छा, पर चक्रव्यूह में फंसने की चाह नहीं

आईएएस पत्नी पर षड्यंत्र का आरोप, बोले-मेरी बेटियां कहां, मुझे नहीं पता

भोपाल। महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज ने गुरुवार को मीडिया के सामने अपनी पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जितने गलत षड्यंत्र मुझे बच्चियों को दूर रखने में रचे हैं, उन सभी के प्रमाण मुंबई फैमिली कोर्ट में दे दिए हैं। मेरी बच्चियों से मिलने की इच्छा है, लेकिन चक्रव्यूह में फंसने की चाह नहीं है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मेरी बेटियां कहां हैं, मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा कि वो (स्मिता भारद्वाज) बच्चियों से कहती हैं कि उनके पिता उनसे प्यार नहीं करते। पुलिस अपनी जांच करे। भोपाल में बैठा हुआ हूं। बच्चों से मिलने की चाह है। । जब उनको कहा गया कि पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में वो आ सकती हैं तो, क्यों नहीं आईं। वे कहते हैं कि मैं बच्चों को देखना चाहता हूं, कि वे स्वस्थ हैं कि नहीं, मैं बच्चियों से बात करना चाहता हूं। आईएएस स्मिता भारद्वाज से कई बार संपर्क किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सकीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button