राष्ट्रीय

NIA ने आतंकी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार, लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का था मास्टरमाइंड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लुधियाना बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी हरप्रीत को मलेशिया के कुआलालंपुर से आने पर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। हरप्रीत अपने सहयोगी के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था। विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे।

क्या है पूरा मामला?

23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट में बम विस्फोट हुआ था। इसमें एक की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे। जब हमलावर बम को सक्रिय कर रहा था, तभी उसमें धमाका हो गया। इसमें मारे गए व्यक्ति की पहचान पूर्व हेड कॉन्स्टेबल गगनदीप सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि गगनदीप कोर्ट के रिकॉर्ड रूम को उड़ाना चाहता था। वह पंजाब पुलिस का बर्खास्त हवलदार और ड्रग्स स्मग्लिंग केस में आरोपी भी था।

NIA को सौंपी गई जांच

यह मामला 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कमीशनरेट में दर्ज किया गया था और 13 जनवरी 2022 को एनआईए द्वारा फिर से रजिस्टर किया गया था। एनआईए ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और एलओसी खोला गया था।

रोडे के निर्देश पर किया काम

जांच में सामने आया कि, हरप्रीत, लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का प्रमुख है। रोडे के साथ  हरप्रीत भी लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था।

ये भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में मारा गया शख्स ही निकला हमलावर, पूर्व पुलिसकर्मी के रूप में हुई पहचान; ड्रग माफिया से लिंक पर 2019 में हुआ था बर्खास्त

रोडे के निर्देश पर काम करते हुए उसने कस्टम-मेड IED की डिलीवरी का समन्वय किया था, जिसे पाकिस्तान से भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था। इस IED का उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था। गौरतलब है कि गिरफ्तार आतंकवादी हैप्पी मलेशिया विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न मामलों में भी वांछित था।

ये भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट के बाद मची अफरा-तफरी, 2 की मौत; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button