
भोपाल। नवनियुक्त आयुक्त जनसंपर्क मनीष सिंह ने बुधवार को जनसंपर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान आयुक्त राघवेंद्र कुमार सिंह ने नवागत आयुक्त मनीष सिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। साथ ही चार्ज सौंपा और विभागीय गतिविधियों व कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
संचालनालय के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन किया
आयुक्त सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय चर्चा कर संचालनालय के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन भी किया। इस दौरान अपर संचालक सुरेश गुप्ता सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।
#भोपाल : जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए #मनीष_सिंह, एमपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक का रहेगा अतिरिक्त प्रभार , #राघवेंद्र_सिंह खनिज विभाग के प्रमुख #सचिव बने, आईएएस अफसर की नई पदस्थापनाएं, देखें list..#MadhyaPradesh #Transfers @CMMadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cyNbBQX4bE
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 10, 2023
ये भी पढ़ें: IAS Transfer : मनीष सिंह बने जनसंपर्क आयुक्त, इन आईएएस अफसरों के प्रभार में हुआ बदलाव; आदेश जारी…