ताजा खबरराष्ट्रीय

Telangana Election 2023 : तेलंगाना में दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान, आदिलाबाद में वोट देने आए दो बुजुर्गों की मौत

हैदराबाद। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। विधानसभा की सभी 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजे तक राज्य में 51.89% वोटिंग हुई। नेशनल और स्टेट लेवल की कुल 109 पार्टियों के 2290 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। राज्य में 3.26 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं, इनमें 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

3 बजे तक 51.89 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान हुआ।

वोटिंग के दौरान दो बुजुर्गों की मौत

आदिलाबाद में वोट देने आए दो बुजुर्गों टोकला गंगम्मा (78) और राजन्ना (65) की मौत हो गई। लाइन में खड़ी ​​​​​​टोकला गंगम्मा को हार्ट अटैक आ गया। वहीं, लाइन में खड़े राजन्ना अचानक चक्कर आने की वजह से गिर गए, जिनकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।

एक बजे तक 36.68 फीसदी मतदान

तेलंगाना में दोपहर एक बजे तक 36.68 फीसदी मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

के कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीआरएस एमएलसी के. कविता के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मतदान केंद्रों के अंदर या उसके आसपास प्रचार करने पर प्रतिबंध है। आरोप है कि आज हैदराबाद में अपना वोट डालने के बाद कविता ने इसी नियम का उल्लंघन करते हुए मीडिया को संबोधित किया।

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने डाला वोट

साउथ के सुपर स्टार, अल्लू अर्जुन, जूनियर NTR, चिरंजीवी और ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर MM किरावाणी ने भी मतदान किया।

11 बजे तक 20.64% वोटिंग

तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 20.64% वोटिंग हुई। हैदराबाद में 12.3%, आदिलाबाद में 30.6% वोटिंग हुई।

9 बजे तक 7.89 फीसदी वोटिंग

तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 7.89 फीसदी वोटिंग हुई। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रावंत रेड्डी ने कोडंगल में मतदान केंद्र पर वोट डाला।

अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में वोट डाला

फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में वोट डाला। इस दौरान अल्लू अर्जुन कतार में खड़े नजर आए।

पीएम मोदी ने की अपील

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। मेरा, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह है कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।’

https://x.com/narendramodi/status/1730037400649547969?s=20

तेलंगाना में 3.26 करोड़ मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज के मुताबिक, राज्य में 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं। इनमें 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं। राज्य में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

बीआरएस प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर), उनके पुत्र केटी रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापूराव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। केसीआर कामारेड्डी और गजवेल से अपनी किस्मत आजमाएंगे, वहीं रेवंत रेड्डी कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने अपने विधायक एटाला राजेंद्र को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से मैदान में उतारा है। वह हुजूराबाद से मौजूदा विधायक हैं।

कब खत्म हो रहा कार्यकाल

तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। यहां पिछली बार दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने सरकार बनाई थी। चंद्रशेखर राव दूसरी बार CM बने थे। TRS का नाम अब BRS (भारत राष्ट्र समिति) हो गया है।

ये भी पढ़ें- Telangana Election 2023 : तेलंगाना में चुनाव प्रचार थमा, आखिरी दिन दिग्गजों ने झोंकी ताकत, 30 नवंबर को होगा मतदान

संबंधित खबरें...

Back to top button