
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वीसी के माध्यम से जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर की दो नवीन फ्लाइट्स का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की हमने योजना बनाई है, जिस पर जल्दी निर्णय होगा। रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार की भी योजना राज्य सरकार ने बनाई है। आज मैं तीनों शहरों की जनता को नवीन उड़ानों के लिए बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से #जबलपुर #इंदौर #ग्वालियर नई फ्लाइट का शुभारंभ। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री #ज्योतिरादित्य_सिंधिया ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी।#PeoplesUpdate @ChouhanShivraj @JM_Scindia #flight pic.twitter.com/vpijEfsxOd
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 4, 2022
सभी क्षेत्रों में हम बढ़ रहे हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश में चाहे पर्यटक स्थल हों, चाहे उद्योगों का विकास हो अब हम तेजी से बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। चारों दिशाओं में मध्यप्रदेश तीव्र गति से विकास कर रहा है, लेकिन इस गति को हमें और बढ़ाना है। बात चाहे औद्योगिक विकास की हो या पयर्टन की। सभी क्षेत्रों में हम बढ़ रहे हैं।
अब चीता स्टेट भी बन गया मप्र : सीएम
मध्यप्रदेश में असीम पर्यटन की संभावनाएं हैं। प्रदेश में चाहे पर्यटन स्थल हों या उद्योगों का विकास हो, हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दूसरे महाद्वीप से चीते कूनो में लाए गए। हमारा प्रदेश टाइगर स्टेट है, लेपर्ड स्टेट है, अब चीता स्टेट भी बन गया है।
इंदौर स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर है : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि आज इंदौर स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर है। मैं सभी साथियों और इंदौर की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश भी स्वच्छता के मामले में आज देश में नंबर एक में पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के बाकी शहरों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
हमें विकास को और गति देनी है : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि चारों दिशाओं में मध्य प्रदेश लगातार विकास और प्रगति कर रहा है। हमें इस विकास को और गति देनी है। चाहे वह औद्योगिक विकास हो, ट्यूरिज्म हो। जबलपुर के आसपास भी प्राकृतिक एवं पुरा संपदा बिखरी पड़ी है। ग्वालियर भी अपने आप में अद्भुत है, यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इंदौर ने अभी अभी स्वच्छता में छक्का मारा है।
ये भी पढ़ें: VIDEO : महानवमी पर CM शिवराज और पत्नी साधना सिंह ने कन्याओं को कराया भोजन, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
15 यात्री इंदौर के लिए हुए रवाना
जबलपुर से एलायंस एयर के विमान ने इंदौर के लिए अपनी पहली उड़ान भरी। सप्ताह में तीन दिन यह फ्लाइट होगी। दिल्ली से जबलपुर होकर भोपाल-ग्वालियर जाने वाली एलायंस एयर की उड़ान को बंद करने के बाद विमानन कंपनी ने इसकी शुरुआत की है। डुमना एयरपोर्ट में दोपहर 12 बजे विमान सेवा प्रारंभ होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विमान में आज 15 यात्री इंदौर के लिए रवाना हुए।
हफ्ते में 3 दिन उड़ान
जानकारी के अनुसार दिल्ली से जबलपुर आने वाली एलायंस एयर का विमान सुबह 10 बजे भोपाल के लिए उड़ान भरता था। यहां से विमान ग्वालियर जाता था। अब इस मार्ग में भोपाल की जगह विमान इंदौर की उड़ान भरेगा। विमान का समय सुबह 10 बजे पूर्व निर्धारित ही रहेगा। इंदौर से विमान शाम 4.30 बजे उड़ान भरेगा और 5.30 बजे जबलपुर लौटेगा। यह विमान 78 सीटर होगा।
एयर अलायंस के सनी ने बताया कि जबलपुर से इंदौर की विमान सेवा हफ्ते में तीन दिन होगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को विमान इंदौर के लिए उड़ान भरेगा।