जबलपुरमध्य प्रदेश

यू-ट्यूब से सीखी चोरी की टेक्निक: गैस कटर लेकर एटीएम पहुंचा युवक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। सट्टे में रुपए हार जाने पर युवक ने यू-ट्यूब से एटीएम चोरी करने की टेक्निक सीखी। इसके बाद वह चोरी करने के उद्देश्य से गैस कटर लेकर एसबीआई एटीएम को काटने के लिए पहुंचा। लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ और आसपास लगे सीसीटीवी में उसकी फुटेज कैद हो गई।

येे भी पढ़ें: महाकाल की भस्मारती: 17 दिन बाद फिर श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद, ऑनलाइन बुकिंग भी की निरस्त

गैस कटर से एटीएम काटने किया प्रयास

थाना बेलबाग के अनुसार, 19 दिसंबर की शाम करीग 4-15 बजे अतिश तिवारी (26) निवासी बाई का बगीचा बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ओरिएंटल सिक्योरिटी की ओर से एसबीआई एटीएम पंजाब बैंक के सामने जो कि उसके घर में लगा है। जिसमें सुरक्षा गार्ड की डियूटी करता है। सुबह करीब 4 बजे वह घर के अंदर फ्रेस होने गया उसी समय एटीएम से खटर पटर की आवाज आने पर एटीएम के सामने आकर देखा तो एक लड़का मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था। गैस कटर से एटीएम को काटने को प्रयास कर रहा था, उसके आवाज लगाने पर गैस कटर छोड़कर भाग गया। जानकारी पर अपराध क्रमांक 752/21 धारा 457, 511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव टलने के आसार! नरोत्तम मिश्रा बोले- लोगों की जिंदगी से बड़ा नहीं है चुनाव

गठित टीम ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया गया। क्राइम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुए वीरेन्द्र मरावी पिता मूलचंद मरावी (21) निवासी पाइप फैक्ट्री के पीछे शांति नगर कटरा वार्ड न. 14 थाना कोतवाली जिला मण्डला हाल निवासी राजू गुप्ता का हॉस्टल बाई का बगीचा घमापुर चौक को जिला मण्डला स्थित पाइप फैक्ट्री के पीछे शांति नगर कटरा से अभिरक्षा में लेकर थाना बेलबाग लाया गया।

यू-ट्यूब देखकर सीखा तरीका

पुलिस की पूछताछ 19 दिसंबर की रात्रि में रुपए चुराने के उद्देश्य से गैस कटर से एटीएम काटना स्वीकार करते हुए बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा है। उसके पिता सिंचाई विभाग में इंजीनियर है। वह जॉब की तलाश मे जबलपुर आया था। सट्टे की लत में पड़ कर काफी रुपए हार जाने के कारण तथा घर से कोई मदद न मिलने के कारण 1 सप्ताह पूर्व रात में गैंती से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था सफलता न मिलने पर हॉस्टल वापस आ गया था। इसके बाद उसने यू-ट्यूब में देखा कि एटीएम को गैस कटर के माध्यम से कैसे काटा जा सकता है।

घटना में प्रयुक्त सामान किया जब्त

यू-ट्यूब में देखने के बाद उसने एक परिचित से 15 हजार रुपए उधार लिए और संसाधनों को खरीद कर जुटाया। आरोपी वीरेन्द्र मरावी की निशादेही पर एटीएम के पास मिले ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, बर्नर, रेग्युलेटर घड़र, पाइप, घटना मे प्रयुक्त लाल ग्रे रंग का पिट्ठू बैग, छोटा एलपीजी गैस सिलेंडर, एक बड़ा बैग, एक लोहे की गैंती, लकड़ी के बैट सहित, गैस कटिंग ब्लो पाइप का कवर, एक थर्माकोल जिसमे बर्नर का एक नोजल, एक आधार कार्ड, घटना के वक्त पहने कपड़े, विवो कम्पनी का मोबाइल जब्त करते हए प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें: MP में आज से नाइट कर्फ्यू: रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, सीएम शिवराज ने की घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button