इंदौरमध्य प्रदेश

महाकाल की भस्मारती: 17 दिन बाद फिर श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद, ऑनलाइन बुकिंग भी की निरस्त

एमपी में गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है। इसके चलते उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। वहीं ऑनलाइन बुकिंग भी निरस्त कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव टलने के आसार! नरोत्तम मिश्रा बोले- लोगों की जिंदगी से बड़ा नहीं है चुनाव

6 दिसंबर से शुरू हुआ था श्रद्धालुओं का प्रवेश

दरअसल, एमपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके तहत उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है। 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू हटाने के 20 दिन बाद 6 दिसंबर से ही महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं को प्रवेश देने की शुरुआत हुई थी। 17 दिन बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में आज से नाइट कर्फ्यू: रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, सीएम शिवराज ने की घोषणा

श्रद्धालुओं की बुकिंग हुई निरस्त

एमपी में नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद भस्म आरती में शामिल होने के लिए जिन भी श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई थी, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। शुक्रवार तड़के हुई भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। शनिवार से श्रद्धालु भस्म आरती में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। महाकाल भस्म आरती में 6 दिसंबर से लगभग 1500 से 2000 श्रद्धालु रोज शामिल हो रहे थे। बताया जा रहा है कि रात को होने वाली शयन आरती के समय में भी बदलाव होने की संभावना है।

सीएम ने की नाइट कर्फ्यू की घोषणा

एमपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संभावित खतरे के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार रात को जनता के नाम संदेश जारी किया। इसके साथ ही पूरे एमपी में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की। राज्य सरकार ने 17 नवंबर 2021 को जारी दिशा-निर्देश को निरस्त करते हुए प्रदेश के समस्त कलेक्टर के नाम नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिसमस और नए साल को लेकर सरकार अलर्ट, केंद्र की चेतावनी के बाद कई राज्यों ने लगाई पाबंदियां; जानें- किस राज्य ने क्या कदम उठाया

संबंधित खबरें...

Back to top button