बॉलीवुडमनोरंजन

सन्नी-अमीषा की फिल्म गदर-2 का टीजर रिलीज

अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर-2 का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज के साथ होती है। महिला कहती है दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ…वर्ना इस बार दहेज में वो लाहौर ले जाएगा। निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, टीजर दर्शकों को यह संकेत देने के लिए था कि तारा, सकीना और जीते एक बार फिर दिल जीतने के लिए वापस आ गए हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिका है जिन्हें पिछली फिल्म में बाल कलाकार के रूप में देखा गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button