
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही होगा।
#TeamIndia march into the Finals of the #U19T20WorldCup.
They become the first team to reach the finals of the inaugural #U19T20WorldCup 💪💥👏
Way to go #WomenInBlue! pic.twitter.com/4H0ZUpghkA
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 27, 2023
पोचेस्ट्रूम में शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 14.2 ओवरों में 2 विकेट के खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए श्वेता सेहरवात ने तूफानी बैटिंग की। उन्होंने 10 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर
- साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात (ग्रुप मैच)
- यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
- स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
- श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
फाइनल का टिकट हासिल किया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवरों में 107 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 35 रन जॉर्जिया प्लिम्मर ने बनाए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। भारत के लिए पर्श्वी चोपड़ा ने 3 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला। कप्तानी शेफाली वर्मा ने खतरनाक गेंदबाजी की और 4 ओवर में महज 7 रन देकर एक विकेट लिया।
श्वेता ने खेली तूफानी पारी
न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 14.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरवात ओपनिंग उतरीं। इस दौरान शेफाली 10 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि, श्वेता ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा। श्वेता ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। सौम्या तिवारी ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके लगाए। त्रिषा 5 रन बनाकर नाबाद रहीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऋषिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव
न्यूजीलैंड : एमा मैकलियोड, एना ब्राउनिंग, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), इज़ी शार्प (कप्तान), एमा इरविन, केट इरविन, पेड लोगेनबर्ग, नताहसा कोडायरे, केली नाइट, अबीगैल हॉटन
वर्ल्डकप में भारत का सफर अब तक शानदार
गौरतलब है कि अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्डकप में भारत का सफर अब तक शानदार रहा है। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद अपने दूसरे मैच में यूएई को 122 रनों से मात दी थी। टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 83 रनों से हराया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड पर भी शानदार जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: ICC Awards: भारत की रेणुका बनीं ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, इन खिलाड़ियों को पछाड़ा