क्रिकेटखेल

ICC Awards: भारत की रेणुका बनीं ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, इन खिलाड़ियों को पछाड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को महिला-पुरुष क्रिकेटरों के लिए आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। ICC ने भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह को इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड से सम्मानित किया है। स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पिछले साल वनडे और टी-20 को मिलाकर 29 मैचों में 40 विकेट झटके थे।

रेणुका के लिए शानदार रहा 2022

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रेणुका सिंह के लिए 2022 शानदार साल साबित हुआ। सीम और स्विंग गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाली रेणुका ने 14.88 के औसत और 4.62 की इकोनॉमी से 18 वनडे और 23.95 के औसत और 6.50 की इकोनॉमी से T-20I में 22 विकेट चटकाए।

रेणुका ने मचाई सनसनी, इनको पीछे छोड़ा

भारत की सबसे तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैपसी और भारतीय गेंदबाज यास्तिका भाटिया को पीछे छोड़कर ICC इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड जीता। 26 साल रेणुका सिंह दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 2022 में व्हाइट बॉल के दो प्रारूपों में सिर्फ 29 मैचों में 40 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को महान झूलन गोस्वामी की कमी पूरी हुई।

इंग्लैंड के खिलाफ घातक प्रदर्शन

रेणुका सिंह के खेल की बात करें तो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से हैरान कर दिया। इस दौरान उन्होंने 8 विकेट लिए थे। इसके अलावा रेणुका ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों टूर्नामेंट को मिलाकर उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 5.21 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: ICC Awards में लहराया सूर्य कुमार यादव का परचम, ICC मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

रेणुका सिंह – फोटो : सोशल मीडिया

कॉमनवेल्थ में यादगार प्रदर्शन

रेणुका ने क्रिकेट की वापसी की शुरुआत में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बर्मिंघम में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इनमें ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज एलिसा हीली, मेग लेनिंग, बेथ मूनी और ताहिला मैग्राथ के विकेट शामिल हैं। रेणुका ने 16 डॉट 16 डॉट बॉल डाले थे। उनकी वहज से एक वक्त पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के 34 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 154 रन के लक्ष्य को बाद में हासिल कर लिया था। पिछले साल महिला एशिया कप में रेणुका ने 6 मैचो में 6 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें: WPL 2023 : महिला IPL के लिए टीमों का ऐलान, जानिए कौन सी हैं पांच टीमें; रखा गया ये नाम

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button