क्रिकेटखेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें किसे मिले मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है। जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया है। इसके साथ ही IPL में दमदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान किया है।

उमरान मलिक-अर्शदीप सिंह को T20 में मौका

T20 टीम में कई बड़े नामों की वापसी हुई है। जिसमें हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा IPL 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पहली बार टीम इंडिया के लिए बुलावा आया है।

T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत-द.अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम

  • पहला T20 – 9 जून, दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)
  • दूसरा T20 – 12 जून, कटक (बाराबती स्टेडियम स्टेडियम)
  • तीसरा T20 – 14 जून, विशाखापट्टनम (डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए मैदान)
  • चौथा T20 – 17 जून, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • पांचवां T20 – 19 जून, बेंगलुरु (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम)

खेल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button