
बीते कुछ समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी तक दे दी है और दोनों अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर खुद सुनीता ने चुप्पी तोड़ी है। बॉम्बे फैशन वीक के दौरान दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कह रहा है। मैंने पहले भी कहा है कि जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनते, तब तक किसी बात पर यकीन मत करो।’
रैंप वॉक के दौरान गोविंदा का नाम सुनकर भड़कीं सुनीता
सुनीता ने हाल ही में अपने बेटे यशवर्धन के साथ बॉम्बे फैशन वीक में रैंप वॉक किया। जैसे ही वह मंच पर आई, फोटोग्राफर्स ने गोविंदा के बारे में सवाल पूछना शुरू कर दिया। गोविंदा की गैरमौजूदगी पर सवाल सुनते ही सुनीता ने कोई जवाब नहीं दिया।
शो खत्म होने के बाद भी जब एक रिपोर्टर ने उनसे गोविंदा के बारे में पूछा, तो वह इंटरव्यू अधूरा छोड़कर वहां से चली गई।
12 साल से अलग रहने की बात से बढ़ीं तलाक की अफवाह
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वह और गोविंदा बीते 12 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। इन बयानों के बाद ही उनके तलाक की खबरें तेजी से फैलने लगी।
इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि गोविंदा का एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस से अफेयर चल रहा है, जिस वजह से सुनीता तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि, बाद में गोविंदा के मैनेजर ने इन खबरों को महज अफवाह बताया और कहा कि जब अभिनेता राजनीति में थे, तब उन्होंने पार्टी मीटिंग्स के लिए पास में एक किराए का घर लिया था।
ये भी पढ़ें- बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा : शादी में जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 11 घायल; कई फीट दूर गिरे शव