मध्य प्रदेश

टीचर स्कूल में छात्राओं को दिखाता था अश्लील फोटो और वीडियो, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मप्र गुना के में एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं ने पोर्न मूवी दिखाने का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि टीचर उन्हें रीप्रोडक्टिव चैप्टर ही पढ़ाते हैं। कहते हैं कि ये उनके भविष्य में काम आएगा। इसी कारण से छात्राओं ने बुधवार रात कैंट थाने में टीचर की शिकायत की थी। आज छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: MP पुलिस कमिश्नर सिस्टम: 1 जनवरी से शुरू होंगे पुलिस के दो कोर्ट, भोपाल के थाने 4 जोन में बटेंगे

छात्राओं ने वार्डन से की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, गुना के सरकारी स्कूल में 12वीं बायोलॉजी में 7 छात्राएं हैं, इसमें से 6 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। छात्राओं ने हॉस्टल की वार्डन को भी लेटर लिखकर शिकायत की थी। लेटर में टीचर प्रदीप सोलंकी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। लिखा था- टीचर बायोलॉजी का एक ही चैप्टर ह्यूमन रीप्रोडक्टिव सिस्टम बार-बार पढ़ाते हैं। पढ़ाते समय वह अश्लील फोटो और वीडियो दिखाते हैं। बोलते हैं कि ये उनके भविष्य में काम आएगा।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर हमला: बोले- हरीश रावत ही नहीं सभी का कांग्रेस से हो गया मोहभंग

बाल कल्याण समिति पहुंची स्कूल

टीचर का यह मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति जांच करने स्कूल पहुंची। इस दौरान स्कूल की पुरानी छात्राएं भी पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि चार साल पहले भी टीचर ने उनके साथ ऐसी हरकत की थी।

वार्डन ने शिकायत डीईओ को पहुंचाई

बताद दें कि छात्राओं ने अलग-अलग लेटर हॉस्टल वार्डन को लिखे हैं। हॉस्टल वार्डन ने छात्राओं की शिकायत को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को भेजा था। इसके बाद डीईओ चंद्रशेखर सिसोदिया ने छात्राओं की शिकायत को लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर को भेज दिया है। वहीं टीचर को निलंबित करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

ये भी पढ़ें: MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र: हंगामे के बीच 5 विधेयक और अनुपूरक बजट पारित, बिना OBC आरक्षण के नहीं होंगे पंचायत चुनाव!

संबंधित खबरें...

Back to top button