इंदौरमध्य प्रदेश

Indore Zoo आया दुनिया का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा, 4 रंगों के अफ्रीकन अजगर पर्यटकों के लिए होंगे आकर्षण का केंद्र

इंदौर। शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अफ्रीका का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा को प्राणी संग्रहालय एनिमल स्टेज प्रोग्राम के तहत बुधवार दोपहर इंदौर लेकर आया। वहीं प्राणी संग्रहालय पूरे देश का ऐसा जो बन गया है। जहां पर एनाकोंडा दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसमें पीला और हरा रंग का एनाकोंडा का जोड़ा है। इसके साथ ही चार रंग के दो जोड़े अफ्रीकन अजगर भी खास हैं।

दर्शकों की भ्रांतियां भी दूर होगी

इंदौर जू के प्रभारी उत्तम यादव का कहना था कि लगातार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर में एनिमल की बिल्डिंग की जा रही है। देश के बाहर से भी कई जानवरों को अब तक इंदौर प्राणी संग्रहालय मंगा चुका है। बाकी इंदौर प्राणी संग्रहालय से सबसे अधिक बाघ भेजे गए हैं। कई बार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इन जानवरों को लाया गया था। बुधवार को दोपहर अफ्रीका का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा इंदौर प्राणी संग्रहालय में आया, जो कि दर्शकों के लिए एक रोमांच का विषय होगा। अमूमन इसे स्वरूपों को पर्दे पर ही देखा गया है और इसके प्रति जो भ्रांतियां हैं वह भी दर्शकों की दूर होगी।

कलर पाइथन रहेगा आकर्षण का केंद्र

जू प्रभारी उत्तम यादव का कहना है कि अफ्रीकन अजगर (कलर पाइथन) दर्शकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जो कि इंदौर में 4 अलग-अलग रंगों में आए हैं। वहीं बात की जाए तो वर्ड्स में अफ्रीका का मकाउ तोता जो कि पहले से ही इंदौर की ओपन बर्ड सेंचुरी में उपलब्ध है, उसे भी मंगाया गया है, चिप कूनूर भी शामिल है। इंदौर में बुधवार को रेप्टाइल और कई बर्ड्स पहुंचे हैं जो कि जल्द ही सभी अलग-अलग परिजनों में अब जल्द स्विफ्ट कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: इंदौर में ट्रक ड्राइवर ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान हुई मौत; देखें सुसाइड का वीडियो

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button