इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खंडवा : जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं ने भी बरसाई लाठियां, देखें VIDEO

खंडवा। खेत में हुई इस मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो किसी खेती की जमीन का बना हुआ है, जहां जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोग एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चला रहे हैं। वीडियो में दोनों ही पक्षों की ओर से पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमलावर दिख रही हैं।

वायरल वीडियो जावर थाना के अमलपुरा का बताया जा रहा है, जहां एक खेत की जमीन पर कब्जे को लेकर यह पूरा विवाद हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज करें हैं और वैधानिक कार्रवाई करने की बात कह रही है।वहीं मारपीट में घायल हुए 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लाठियां बरसाते दिखीं महिलाएं

खंडवा में कुछ लोगों के मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के शुरू में एक शख्स कोटवारों जैसी टोपी पहने थाना प्रभारी और एसपी से निवेदन करके बता रहा है कि उसे यह जमीन कब्जा करके दिलाई गई थी। इस जमीन पर शासकीय दस्तावेजों में उसका नाम भी दर्ज हो चुका है। इसके बावजूद भी कुछ लोग उसकी इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो बनाने वाला जब यह वीडियो में रिकॉर्ड कर ही रहा होता है। उसी समय कुछ लोग खेत के दूसरी तरफ से आते दिख रहे हैं, जिन्हें देखकर वीडियो बनाने वाला शख्स बताता है कि यही लोग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके कुछ देर बाद ही दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलना शुरू हो जाते हैं। दोनों ही पक्षों की तरफ से वहां महिलाएं भी मौजूद होती हैं और फिर दोनों ही पक्ष की महिलाएं भी पुरुषों के साथ-साथ विवाद में शामिल होकर लाठियां बरसाने लग जाती हैं।

अमलपुरा गांव का है मामला

मारपीट का यह पूरा मामला खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के अमलपुरा गांव का है। जानकारी के अनुसार, एसडीएम ने एक कोटवार को हटाकर दूसरे कोटवार को प्रभार दिया है। जब वो कब्जे के लिए पहुंचा तो विवाद की स्थिति बन गई और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। विवाद में 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद दोनों ही पक्षों को पुलिस थाने ले आई। एक पक्ष से संजय रावत व उसका भाई अजय रावत है तो वहीं दूसरे पक्ष से लोकेश व मुकेश के परिवार हैं।

कोटवारी की जमीन को लेकर विवाद

इधर, जिला खंडवा के डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान से जब इस वायरल वीडियो के बारे में बताया कि उन्होंने अभी-अभी वह वायरल वीडियो देखा है और उसके संबंध में उन्होंने थाना जावर में बात भी की है। खंडवा डीएसपी ने आगे बताया कि जो गांव के पुराने कोटवार थे, उन्हें पद से हटा दिया गया था। कोटवारी की जो जमीन है उस जमीन को लेकर विवाद हुआ था और उसके संबंध में थाना जावर में दोनों पक्षों के स्टेटमेंट भी दर्ज हुए हैं। उस पर दोनों पक्ष थाना जावर में उपस्थित होकर अपना अपना अधिकार बता रहे हैं।

27 जून को प्रशासन के दिलाया था कब्जा

डीएसपी चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट लिखी गई है और उनके मेडिकल कराए गए हैं, जो भी वैधानिक कार्रवाई है वह पुलिस कर रही है। उसमें आगे वह स्वयं भी देखेंगे कि इसमें क्या चीज और होनी चाहिए। खंडवा डीएसपी ने बताया कि इस मामले में 27 जून को जमीन पर प्रशासन के द्वारा कब्जा दिलाया गया था। जिसमें पुराने वाले को हटाकर नए वाले कोटवार को कब्जा दिया था। उसी को लेकर कुछ विवाद हुआ है। इसमें जो भी आगे वैधानिक कार्रवाई होगी वह पुलिस करेगी।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button