इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

युवक ने शादी से किया इनकार… तो आदिवासी युवती ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट बरामद; खंडवा में भाई के साथ किराए से रहती थी

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक प्रेम प्रसंग का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार देर रात एक आदिवासी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवती जिस युवक से प्रेम करती थी उसने शादी से इनकार कर दिया था। यह जानकारी पुलिस को युवती के सुसाइड नोट से मिली। पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

एमए फाइनल ईयर की छात्रा थी युवती

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, युवती की पहचान ज्योति उईके (25) के रूप में हुई है। वह खंडवा के एसएन कॉलेज में एमए फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह पंजाब कॉलोनी, राजेंद्र नगर क्षेत्र में अनिल मालवीय के मकान में अपने भाई के साथ किराए से रहती थी। भाई अभिषेक सायबर कैफे पर कंप्यूटर सीखने जाता था।

दोपहर को लगाई फांसी, भाई को लगा बहन सो रही है

पुलिस ने आगे बताया कि, युवती ने गुरुवार को दोपहर के समय कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। लेकिन अभिषेक को इस बारे में जानकारी नहीं थी। उसका कहना है कि दोपहर के समय भोजन के लिए जब वह आया तो बहन को आवाज लगाई, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। उस समय पंखा चल रहा था इसलिए उसके भाई ने सोचा कि वो सो रही होगी, इसलिए उसे जगाया नहीं और वापस चला गया।

मकान मालिक ने नहीं दी सूचना – परिजन

युवती के परिवार वालों का कहना है कि, मकान मालिक ने उन्हें बेटी के आत्महत्या की जानकारी नहीं दी। परिजनों ने मकान मालिक पर जानकारी छिपाने और हत्या का आरोप लगाया है।

युवती के पिता कुंवर सिंह उईके और मां नीमा उईके शासकीय सेवक है। उन्होंने बताया कि हमारी बेटी बहुत हंसमुख थी, सुबह ही फोन पर हमारी बात हुई थी, सुबह उसने बहुत अच्छे से बात की। वो ऐसा नहीं कर सकती, उसने सुसाइड किया है तो मकान मालिक ने हमें सूचना क्यों नहीं दी ? भाई अभिषेक ने बताया कि हम 3 महीने से यहां किराए से रह रहे थे।

सुसाइड नोट से पुलिस को मिली यह जानकारी

युवती के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट से पुलिस को ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस ने कहा कि युवती को जिस युवक से प्रेम था, उस युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसी बात से ज्योति ने हताश होकर जान दे दी।

ये भी पढ़ें – ट्रक में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, ड्राइवर ने 100 मीटर तक घसीटा… एक डॉक्टर की मौके पर मौत; दूसरे की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button