इंदौरमध्य प्रदेश

शाजापुर : ओवरलोडिंग से बिजली ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट, आसमान में उठा आग का गुबार

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। मोहम्मदपुर मछनाई गांव में बिजली ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठी और काफी देर तक धुआं निकलता रहा। आसमान में आग का गुबार देखकर लोग सहम गए। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार का बताया जा रहा है। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदपुर मछनाई गांव में पूर्व में 200 हॉर्स पावर का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसके खराब होने से विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दो ट्रांसफार्मर 100-100 हॉर्स पावर के लगा दिए थे। उन्हीं में से एक ट्रांसफार्मर में ओवरलडिंग की वजह से ब्लास्ट हो गया।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में तेज रफ्तार कार और डायल 100 की भिड़ंत, आरक्षक सहित 6 लोग घायल; बागेश्वर धाम से लौट रहे थे सभी

बड़ा हादसा टला

धमाके के वक्त आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि धमाके के 10 मिनट पहले तक हम ट्रांसफार्मर के पास ही काम कर रहे थे ओर जब धमाका हुआ उस दौरान कुछ ही दूरी पर थे। गनीमत रही कि जब तेज धुआं उठने लगा तो लोग ट्रांसफार्मर से दूर हो गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button