ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद; राजौरी में सेना कैंप पर हमला

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों का बड़ा एक्‍शन देखने को मिला है। रविवार को लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ जारी है। कल से चल रहे ऑपरेशन में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए। मुदरघम में दो-तीन आतंकियों और चिनिगाम फ्रिसल में एक और आतंकी के छिपे होने की संभावना है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में आतंकियों ने रविवार सुबह एक सेना कैंप पर हमला कर दिया। इसमें एक जवान घायल हो गया।

चिनिगाम गांव में मठभेड़ जारी

रविवार सुबह से ही कुलगाम जिले के फ्रिसल चिनिगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दूसरी तरफ कुलगाम के दोनों मुठभेड़ स्थलों मुदरघम और चिनिगाम में तलाशी अभियान फिर से शुरू हो गया है। सुरक्षा बलों का मानना ​​है कि मुठभेड़ में कई और आतंकी मारे गए हैं, जिनके शव मलबे में हैं, उनकी तलाशी की जा रही है। इस इलाके में सुबह से कोई गोलीबारी नहीं हुई है, लेकिन कुलगाम के चिनिगाम गांव में सैनिकों और आतंकियों के बीच मठभेड़ जारी है।

ठभेड़ स्थल का ड्रोन फुटेज। 4 आतंकियों के शव पड़े।

ड्रोन फुटेज में दिखाई दिए 4 शव

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिनिगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में 4 शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अब भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं। ड्रोन फुटेज में दिख रहा है कि चारों आतंकियों की लाशें नाली के किनारे पड़ी हुई है।

राजौरी में सेना कैंप पर हमला

वहीं दूसरी तरफ, जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र के गलुथी गांव में सेना की चौकी पर आतंकवादियों ने तड़के करीब 4 बजे हमला कर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और जवानों के बीच करीब आधे घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया। वहीं, आतंकवादी निकट के जंगल में भाग गए। आतंकवादियों की तलाश के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- देश के सबसे हल्के टैंक जोरावर की पहली झलक, ऊंचे इलाकों में मिलेगी मदद

संबंधित खबरें...

Back to top button