
झारखंड के कोडकरमा जिले में रविवार को हादसा हो गया। पंचखेरो डैम में नाव पलट गई। इस दौरान बच्चों समेत 8 लोग डूब गए। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, डूबने वाले गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतों के निवासी हैं। ये सभी लोग पंचखेरो डैम में घूमने आए थे। सभी एक लकड़ी के नाव पर सवार होकर बोटिंग कर रहे थे। जैसे ही नाव बीच डैम में पहुंची, तभी अचानक पलट गई।
नाव में सवार थे 9 लोग
नाव हादसा मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित पंचखेरो डैम में हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार को खेतो गांव से एक परिवार के 9 लोग पंचखेरो डैम घूमने आए थे। इस दौरान नाव पलट गई, नाव चलाने वाला तैरकर बाहर निकला और मौके से फरार हो गया। बाकी, 8 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi Violence Update: रांची में हिंसा के दौरान जख्मी दो लोगों की मौत, झारखंड सीएम ने जनता से की ये अपील
ये लोग लापता हैं
डूबने वालों की पहचान सीताराम यादव (40 वर्ष) के तीन बच्चे सेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (8 वर्ष) और बउआ (5 वर्ष) है। जबकि प्रफुल्ल सिंह के दो बच्चे राहुल कुमार (16 वर्ष) और अमित (14 वर्ष) हैं। प्रदीप सिंह अपने दो बच्चे पलक कुमारी (14 वर्ष) और शिवम सिंह (17 वर्ष) के साथ डूब गए थे। लेकिन उनमें से सिर्फ प्रदीप ही तैर कर बाहर निकल पाए।
CM हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि कोडरमा में पंचखेरो डैम में नाव पलटने से कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। जिला प्रशासन लोगों की मदद के लिए हर संभव कार्य कर रही है। सभी लापता लोग रहें, यही कामना करता हूं।
ये भी पढ़ें- झारखंड हादसा अपडेट : गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 16 लोगों की दर्दनाक मौत