इंदौरमध्य प्रदेश

भगोरिया मेले में छेड़छाड़ का मामला: उर्मिला मातोंडकर ने कहा- आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में बन जाए मिसाल

मप्र के अलीराजपुर में दिनदहाड़े भगोरिया मेले में आदिवासी युवती से छेड़छाड़ करने वाले 15 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वहीं इस मामले की बॉलीवुड उर्मिला मातोंडकर ने भी ट्वीट कर निंदा की है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में पकड़े गए JMB के 4 आतंकियों को किया कोर्ट में पेश, 14 दिन की रिमांड पर भेजा

 

सजा देने में कोताही नहीं करेंगे : मातोंडकर

अलीराजपुर के भगोरिया मेले में आदिवासी युवतियों से छेड़छाड़ पर फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट में निंदा की है। एक्ट्रेस मातोंडकर कहा है कि हमें पूरा विश्वास है कि आप ऐसे घिनौने अपराधियों को सजा देने में कोताही नहीं करेंगे। ताकि वह समाज के लिए एक मिसाल बने। दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में 12 आरोपी धार और तीन आलीराजपुर जिले के रहने वाले हैं जो 19 से 25 वर्ष के हैं।

क्या है मामला ?

रविवार को आलीराजपुर में लगने वाले भगोरिया मेले में कुछ युवकों द्वारा मेले में आई हुई आदिवासी युवतियों से अश्लीलता करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक दर्जन से अधिक युवा मेले में खड़ी लड़कियों को जबरन पकड़कर छेड़छाड़ हरकतें करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में कई युवक एक युवती को जबरदस्ती खींचकर ले जाते भी दिखाई दिए थे। युवकों की अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस हरकत में आई थी।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम के बनखेड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा : रोड पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, जीजा-साले की मौत

कलेक्टर सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात

अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश शासन का निर्देश, महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता, वालपुर भगौरिया मेले में बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले मुख्य आरोपी के साथ सभी 15 आरोपी को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : वन मंडल अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • नन्हे उर्फ नरेंद्र डावर पिता सोमला डावर (25) जाति भील निवासी गनपुर थाना मनावर।
  • विशाल पिता कियादिया अलावा (18) जाति भील निवासी बायडी फलिया गनपुर थाना मनावर।
  • दिलीप पिता बुधा वास्केल (30) जाति भील निवासी गनपुर थाना मनावर।
  • मुन्ना पिता मांगीलाल भील जाति भील (30) निवासी सिरसी पुनर्वास थाना मनावर।
  • लालू पिता सौदान अजनारे जाति भील (20) निवासी सिरसी गत्तेवादी फलिया थाना मनावर।
  • महेश पिता शंकर (19) निवासी घटिया बायडी फालिये सिरसी थाना मनावर।
  • सुनील पिता सिलदार डावर जाति भील (32) निवासी सिरसी थाना मनावर।
  • राहुल पिता शंकर भील (22) जाति भील निवासी सिरसी गनपुर थाना मनावर।
  • लल्लन पिता साव दान भील जाति भील (20) निवासी सिरसी गनपुर थाना मनावर।
  • कालू पिता हीरालाल भील जाति भील (24) निवासी सिरसी गनपुर थाना मनावर।
  • राकेश पिता कालू भील जाति भील (23) निवासी सिरसी गनपुर थाना मनावर।
  • अर्जुन पिता उदा डावर (20) जाति भील निवासी सिरसी गनपुर थाना मनावर।
  • पाताल सिंह पिता ज्ञान सिंह (24) जाति भिलाला निवासी गिराला थाना नानपुर।
  • मुकेश चौहान पिता वालसिंह (19) जाति भिलाला निवास गिराला नानपुर।
  • सुनील पिता रुमालग सिंह चौहान (18) जाति भिलाला निवासी गिराला नानपुर।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button