
एक तरफ देश के कई राज्यों में जेसीबी का इस्तेमाल अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए हो रहा है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के सांगली जिले में जेसीबी से चोरी करने का अनोखा मामला सामने आया है। यहां चोर जेसीबी से एक पूरी एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए हैं। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
महाराष्ट्र : बुलडोजर से चोरी करने का अनोखा मामला, सांगली में बुलडोजर से ATM मशीन उखाड़ ले गए चोर…. देखें वायरल Video #ViralVideo #AtmThieves #BulldozerThieves #MahrashtraNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Qwv7IEGW2Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 26, 2022
जेसीबी से उखाड़ी ATM मशीन
सीसीटीवी में साफ तौर पर दरवाजा तोड़ जेसीबी को ATM मशीन उखाड़ते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि इस वारदात के कई घंटे बाद पुलिस को जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एटीएम में जेसीबी की एंट्री
सीसीटीवी में एक व्यक्ति एटीएम में आते दिख रहा है। जिसके बाद वो दरवाजा खोलकर पीछे हट जाता है। फिर एटीएम में जेसीबी की एंट्री होती है, जो कांच के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर घुसता है और एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाता है। जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय एटीएम में 27 लाख रुपये थे।
नोट : बुलडोजर कार्रवाई के ट्रेंड में अब आम बोलचाल में लोग जेसीबी को भी बुलडोजर कहने लगे हैं, जबकि दोनों में बहुत अंतर होता है।
ये भी पढ़ें- 6 से 12 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला, इन दो वैक्सीन को मिली मंजूरी