
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान कई मकान भरभराकर ढह गए। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया।
#आगरा : धर्मशाला की खुदाई के दौरान कई मकान गिरे, एक बच्ची की मौत। रेस्क्यू ऑपरेश जारी।#UPNews #Agra #PeoplesUpdate @Uppolice pic.twitter.com/cdBQj7Ckh9
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) January 26, 2023
एक ही परिवार के 3 लोग मलबे में दबे
जानकारी के मुताबिक, सिटी स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रही खुदाई के दौरान कई मकान ढह गए। मकान गिरने की वजह से मलबे में एक ही परिवार के तीन लोग दब गए। इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। हालांकि दो लोगों को मलबे के बाहर निकालकर, अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
दोषियों के खिलाफ होगी FIR
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।