अमेरिका में अटलांटा एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की बंदूक से गलती से फायरिंग हो गई। बंदूक से उस समय फायरिंग हुई जब स्क्रीनिंग चेकपॉइंट पर सामानों की तलाशी ली जा रही थी। बता दें कि गोली चलने की आवाज सुनकर एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
"Chaos at the Atlanta #ATL airport after an accidental gun discharge." Reportedly gun was inside a carry-one bag, which makes this gun belonging to someone who won't be identified? Isn't this a federal level incident?pic.twitter.com/2OzlSyVCVA
— Tweety Birdy⁷ ? ? (@_____Tweety____) November 20, 2021

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
काफी मशक्कत करने के बाद हालात सामान्य हुए। इस घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और उसकी तलाश में जुट गई है।
अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें