ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड : 20 मिनट में दो बड़ी वारदात, अज्ञात बदमाश ने 2 व्यापारियों को बनाया निशाना; एक की मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बदमाशों को पुलिस का भी खौफ नहीं। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में 20 मिनट में दो बड़ी वारदात सामने आई है। बता दें कि इन दोनों वारदातों में अज्ञात बदमाश ने व्यापारियों को निशाना बनाया है। पहले गोरमी के किराना व्यापारी पर हवाई फायर हुआ है। इसके बाद अकलौनी के मीट व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

गोरमी में किराना व्यापारी पर फायरिंग

गोरमी थाना क्षेत्र में मेहगांव तिराहे पर अज्ञात बाइक सवार ने दुकान के सामने किराना व्यापारी पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि बदमाश द्वारा किया गया फायर जमीन में लगा। इस घटना के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। मौका देख अज्ञात बाइक सवार घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस भी मिला है।

ये भी पढ़ें- भिंड में बारिश से कच्चे मकान की गिरी दीवार, मलबे में दबकर दो सगी बहनों की मौत; कलेक्टर ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

मीट व्यापारी की गोली मारकर हत्या

20 मिनट बाद दूसरी घटना अकलौनी गांव के रहने वाले जीतेंद्र पुत्र हरीलाल खटीक के साथ हुई। बता दें कि जीतेंद्र मीट की दुकान संचालक है। वो अपनी दुकान पर सुनार पुरा तिराहे अकलौनी रोड पर था। तभी एक बाइक सवार आया और गोली मारकर भाग गया। घायल अवस्था में जीतेंद्र को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया, जहां उसीकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- भिंड में छात्रों से भरी स्कूल वैन पलटी, हादसे में 6 बच्चे गंभीर घायल; गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

गोरमी थाना पुलिस के मुताबिक, गोरमी में किराना व्यापारी पर किसने गोली गोली चलाई है। अभी ये स्पष्ट नहीं है। मामला संदिग्ध है। वहीं, अकलौनी के मीट व्यापारी पर अज्ञात युवक ने गोली चलाकर हत्या की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button