गुना। जिले के बमोरी इलाके में वन विभाग की जमीन को लेकर दो गांवों के लोगों में संघर्ष हो गया। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामला गड़लामार और किशनपुरा गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, बांसखेड़ी में वन विभाग की 4 बीघा जमीन है। इसे 4 साल से किशनपुरा गांव के लोग जोत रहे हैं। वहीं, गड़लामार गांव के लोगों का कहना है कि वह इस जमीन पर जुताई करेंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में एक साल से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को गड़लामार गांव के लोग इस जमीन की जुताई करने पहुंचे। यह बात किशनपुरा के लोगों को पता चली तो वे भी पहुंच गए। दोनों ही गांव के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी।
गड़लामार गांव के युवक की मौत हो गई
इस दौरान एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलना शुरू हो गए। इसमें पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें पहले उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने गड़लामार निवासी प्रीतम (25 साल) पुत्र सुर सिंह भिलाला को मृत घोषित कर दिया। प्रीतम के 4 बच्चे हैं। एक बेटे का जन्म 7 दिन पहले ही हुआ था। परिवार में मां-बाप और दो भाई भी हैं। बमोरी इलाके में वन विभाग की जमीन पर कब्जे को लेकर लगातार विवाद हो रहे हैं। दो दिन पहले खड़ेला गांव में झगड़ा हुआ था, जिसे शांत कराया गया।
विभाग की इस जमीन पर प्लांटेशन किया गया था, जिसे गांव वाले काटने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। दोनों गांव के लोगों को जमीन पर कब्जा ना करने की समझाइश दी जा रही है।– संदीप बाथम, रेंजर, वन विभाग
युवक गांव में ही खेती करता था। उसके पिता की 6 बीघा जमीन है। दो गांव के लोगों के बीच विवाद चल रहा है। शुरुआती तौर पर मारपीट का केस दर्ज किया गया था। अब मामले में हत्या की धारा बढ़ाई गई है।– भगीरथ शाक्य, टीआई, बमोरी थाना