अन्यमनोरंजन

राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक: दिल्ली AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन, जिम में वर्क आउट के दौरान आया था अटैक

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन को दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था, बाद में सीसीयू (Cardiac Care Unit) में भर्ती कराया गया।

हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज

राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने कहा, ‘शाम को डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा है, उसमें हरकत नहीं है। 23 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया, अभी होश भी नहीं आया है। पल्स भी 60-65 के बीच है। राजू के हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।

जिम में अचानक बिगड़ी तबीयत

बता दें कि बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर पड़े। जिसके बाद जिम में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की थी। जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, जिम में वर्क आउट के दौरान ट्रेड मिल पर गिरे; दिल्ली के एम्स में भर्ती

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं राजू

राजू श्रीवास्तव अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। वे कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं। राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे। उन्होंने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था। बॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत में राजू ने छोटे मोटे रोल्स किए। उन्हें फेम स्टैंड अप शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ ने दिलाया, इस शो में वे सेकंड रनर-अप रहे थे।

इसके बाद उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज- चैंपियंस’ जीता और वे किंग ऑफ कॉमेडी बन गए। राजू बिग बॉस-3, नच बलिए-6 जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। राजू कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आए हैं। राजू एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ नेता भी हैं। उन्होंने 2014 में बीजेपी का दामन थामा था। इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में भी रहे हैं।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button