ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा : बालाघाट में रोड शो के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित; गौरव यात्रा का भी शुभारंभ करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी कि गुरूवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी देशभर में विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसी के तहत अमित शाह बालाघाट आएंगे और यहां रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छह दिवसीय गौरव यात्रा की शुरूआत करेंगे।

पीएम मोदी शहडोल में करेंगे यात्रा का समापन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में इस गौरव यात्रा का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राएं आरंभ होंगी। ये यात्राएं बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), उनके जन्म स्थान कालिंजर किला (उत्तर प्रदेश) और धौहनी (सीधी) से आरंभ होकर शहडोल पहुंचेंगी।

अमित शाह का कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 4 बजे हेलिकॉप्टर से बालाघाट के पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां स्वागत के बाद कार्यक्रम स्थल तक उनका रोड शो होगा।

सभा के बाद हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा

अमित शाह करीब 2 घंटे तक बालाघाट में रहेंगे। वे रोड शो के बाद शाह उत्कृष्ट विद्यालय, बालाघाट के मैदान पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करने के बाद 5.25 बजे सिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वे 5.40 बजे हनुमान मंदिर से पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए निकलेंगे। यहां से शाम 6 बजे हेलिकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

कहां-कहां से निकाली जाएगी गौरव यात्राएं

बालाघाट के अलावा ये गौरव यात्राएं छिंदवाड़ा, सिंगारपुर, कालिंजर फोर्ट (उत्तर प्रदेश में रानी दुर्गावती का जन्मस्थान) और धौहनी (सीधी) से शुरू होंगी। ये सभी गौरव यात्राएं 27 जून को शहडोल पहुंचेंगी। ये यात्राएं 35 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button