प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का एलान कर दिया है। वहीं कृषि कानूनों के समर्थन में रहीं कंगना रणौत इसे वापस लिए जाने के फैसले से नाराज हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि यह बेहद शर्मनाक और अनुचित है। पिछले एक साल से दिल्ली के बॉर्डर्स पर बैठकर किसान इन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे।
कंगना ने लिखी यह बात
ट्विटर पर बैन हो चुकीं कंगना रणौत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।’ बता दें कि आज देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझाने में कामयाब नहीं हुए, हमारी तपस्या में ही कमी रही, जिसकी वजह से हमें यह कानून वापस लेना पड़ रहा है।

किसानों को कहा था आतंकी
इससे पहले कृषि बिल के समर्थन में कंगना ने किसानों को आतंकी तक कह दिया था। उन्होंने लिखा था- प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी।
सोनू सूद का ट्वीट
बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत करते हुए लिखा, ‘किसान वापस अपने खेतों में आएंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।’
किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे,
देश के खेत फिर से लहराएंगे।
धन्यवाद @narendramodi जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया।
जय जवान जय किसान। ??— sonu sood (@SonuSood) November 19, 2021
तापसी पन्नू ने जताई खुशी
कृषि कानूनों की वापसी पर बॉलिवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी खुशी जताई है। तापसी पहले भी कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करती रही हैं।
हिमांशी खुराना ने जाहिर की खुशी
पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने भी कृषि कानूनों की वापसी पर खुशी जाहिर की है। हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आखिरकार जीत अपनी हुई। सारे किसान भाइयों को बहुत बहुत मुबारक। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पूरब का बड़ा तोहरफा। हैपी गुरुपूरब।’