
दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी की थी। पुलिस ने उनके साथ दो और लोगों को हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आसिफ खान शाहीनबाग में एक नुक्कड़ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उसी बीच एक एसआई (SI) ने चुनाव आयोग (Election Commission) की अनुमति के बारे में पूछा। इसी बात पर आसिफ खान बिफर गए और एसआई के साथ बदसलूकी की। उन्होंने सब इंस्पेक्टर को ना सिर्फ गालियां दीं, बल्कि उनके समर्थकों ने हाथापाई और धक्का-मुक्की भी की। आसिफ ने ये तक कहा कि वो उसे भूत बना देंगे।
वीडियो हुआ था वायरल
ओखला के जामिया नगर से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का एसआई से बदतमीजी का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सैकड़ों लोगों के बीच में फंसे हुए थे। वीडियो में देख जा सकता है कि, कांग्रेस से पूर्व पार्षद और विधायक रहे आसिफ मोहम्मद खान पुलिसकर्मी को लाउडस्पीकर के जरिए धमका रहे हैं। उनके समर्थक पुलिसकर्मियों को धक्का दे रहे हैं।
. @DelhiPolice take action against Congress leader and Ex MLA Mohammad Asif Khan and arrest him pic.twitter.com/ASEnMaYPpJ
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 25, 2022
आसिफ समेत अन्य के खिलाफ दर्ज किया था केस
वीडियो वायरल होने के बाद शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में आसिफ खान और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने आसिफ खान के साथ ही मिनहाज (28) और साबिर (38) को भी हिरासत में ले लिया है।
आसिफ की बेटी लड़ रही एमसीडी चुनाव
दिल्ली पुलिस ने बताया था कि आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा खान कांग्रेस से एमसीडी काउंसलर की उम्मीदवार हैं। ये घटना तैयब मस्जिद इलाके की है। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने भीड़ को देखा तो मौके पर पहुंच गई थी। वहीं उनसे अभद्रता की गई।