क्रिकेटखेल

IND vs ZIM 2nd ODI : जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें दूसरा मुकाबला

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 20 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने गुरुवार को पहला वनडे 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इसी के साथ सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। आइए जानते हैं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं।

दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 20 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 पर शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।

दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

मैच किसी चैनल पर टेलीकास्ट होगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं।

पहले वनडे में भारत ने दर्ज की शानदार जीत

भारतीय टीम ने गुरुवार को खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम को बुरी तरह पीटा। भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे की पूरी टीम 189 रनों पर सिमट गई।

जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाए और 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। शिखर धवन ने नाबाद 81 और शुभमन गिल ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की वनडे क्रिकेट में 2013 के बाद से यह लगातार 13वीं जीत थी।

ये भी पढ़ें: IND vs ZIM 1st ODI : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, शिखर धवन और शुभमन गिल ने जड़ी शानदार फिफ्टी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल ( कप्तान ), शिखर धवन , ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

जिम्बाब्वे: रेजिस चकाबवा ( कप्तान ), रियान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, टी कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली एम, टी मारूमानी, जान मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड एंगारावा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button