राष्ट्रीय

CBI Raids Lalu Yadav: भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई का एक्शन, लालू यादव के 17 ठिकानों पर की छापेमारी; राबड़ी देवी से भी पूछताछ

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हाल ही में चारा घोटाला मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं। वहीं अब एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनपर शिकंजा कस दिया है। लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की टीम उनके 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई की टीम पटना में पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर भी पहुंची है। टीम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है।

लालू यादव के खिलाफ नया केस दर्ज

यह कार्रवाई बिहार के सीएम कार्यकाल के दौरान लालू प्रसाद यादव के कथित भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही है। रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ ये नया केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने इस मामले में शुरुआती जांच की थी, इसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।

नौकरी के बदले जमीन लेने का है आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव जब केंद्रीय रेल मंत्री थे, तब रेलवे में नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली गई थी। इसी मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है? सीबीआई इसी मामले में लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेलमंत्री थे, उस दौरान ऐसे कई मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें- चारा घोटाले के 5वें केस में लालू यादव को 5 साल की सजा, सीबीआई कोर्ट ने 60 लाख रुपए का जुर्माना भी ठोका

कुछ ही हफ्तों पहले मिली थी लालू को जमानत

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में कुछ ही हफ्तों पहले जमानत मिली है। यह मामला 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की निकासी का था। कोर्ट ने करीब 27 साल बाद फरवरी 2022 में इस घोटाले पर फैसला सुनाया था, जिसमें लालू यादव को दोषी पाया गया था। इस मामले में लालू यादव को पांच साल की सजा हुई है।

सीबीआई ने 1996 में अलग-अलग कोषागारों से गलत ढंग से अलग-अलग राशियों की निकासी को लेकर 53 मुकदमे दर्ज किए थे। इनमें से डोरंडा कोषागार का मामला सबसे बड़ा था। ये रुपयों को संदिग्ध रूप से पशुओं और उनके चारे पर खर्च होना बताया गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button